* पीटीआर की रेस्क्यू टीम से जरुआपुर के ग्रामीणों का हुआ विवाद
* बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की साँस
* पन्ना जिले चिंताजनक तेजी से बढ़ रहे हैं वन्यजीवों के हमले
* बाघ के हमले में पिछले वर्ष एक तेंदूपत्ता श्रमिक की हो चुकी है मौत
शादिक खान, पन्ना। रडार न्यूज जिला मुख्यालय पन्ना के समीपी ग्राम जरुआपुर में मंगलवार की सुबह अचानक उस वक्त दहशत और अफरा-तफरी फैल गई जब जंगल से आए एक तेंदुए ने गांव के युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद तेंदुए ने कुछ बकरियों को अपना शिकार बनाया और फिर भारी शोरगुल के बीच वह एक घर में घुस गया। इसकी सूचना मिलने पर पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। तेंदुए को पकड़ने में हो रही देरी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। हालाँकि कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हो गया। भारी तनाव और दहशत के बीच शाम करीब 4 बजे कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर जब पिंजरे में कैद कर लिया गया। तब कहीं जाकर जरुआपुर के ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।
आज के इस घटनाक्रम में पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक और नवागत उप संचालक का बेहद ही गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया। तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान और फिर उसे काबू किये जाने के बाद पीटीआर के अफसर मीडियाकर्मियों से बात करने से बचते रहे। कथित जिम्मेदार अधिकारियों ने पहले तो मोबाइल फोन रिसीव ही नहीं किए और बाद में उनके मोबाइल बंद हो गए।
क्या पानी की तलाश में आया तेंदुआ

जानकारी के अनुसार मंगलवार 26 मार्च की सुबह 4 बजे जब जरुआपुर के अधिकांश ग्रामीण जब गहरी नींद में सो रहे थे तभी एक खूंखार तेंदुए ने पंचम यादव पर हमला कर उसे घायल कर दिया। तेंदुए द्वारा कुछ बकरियों को भी अपना निवाला बनाया गया। इसके बाद वह गाँव के ही एक घर में घुस गया। यह खबर फैलते ही ग्रामीण दहशत में आ गए। आनन-फानन इसकी सूचना पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन को दी गई। काफी देर बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस बीच ग्रामीण भरी तनाव और दहशत में रहे। जिसके चलते रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। बड़ी मुश्किल से इस चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए रेस्क्यू टीम द्वारा तेंदुए को ट्रेंकुलाईज (बेहोश) करने के बाद उसे बड़ी सतर्कता के साथ सुरक्षित पिंजड़े में कैद कर ले जाया गया।
