विधानसभावार 3237 डाक मतपत्रों की छंटनी संपन्न, 11 को होगी मतगणना

0
926
डाक मतपत्रों को विधानसभावार छंटनी के बक्सों से बाहर निकालते प्रशासनिक अधिकारी।

* राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निकाले गए डाक मतपत्र

* छंटनी करने के बाद बक्सों में सीलकर कोषालय में जमा कराया

पन्ना। रडार न्यूज   भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना 11 दिसंबर 2018 को की जाएगी। जिसमें प्रातः 8 बजे से सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। डाक मतपत्रों को गणना हेतु तैयार करने के क्रम में गुरुवार 6 दिसंबर 2018 को अब तक प्राप्त डाक मतपत्रों की विधानसभावार छंटनी का कार्य कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिसमें डाक द्वारा प्राप्त एवं सुविधा केन्द्रों द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों के बक्सों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला गया और डाक मतपत्रों की विधानसभावार छंटनी की गयी। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गयी है।

पन्ना विस के सर्वाधिक 1627 डाक मतपत्र

डाक मतपत्रों की छंटनी की प्रक्रिया का अवलोकन करते राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार छंटनी के दौरान विधानसभा 58-पवई के लिए 936 सामान्य मतदाताओं के डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं जबकि सेवा मतदाताओं की संख्या शून्य रही। विधानसभा 59-गुनौर के लिए 667 सामान्य मतदाताओं के एवं 7 सेवा मतदाताओं के डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इस तरह विधानसभा गुनौर के लिए कुल 674 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार विधानसभा 60-पन्ना के लिए 1601 सामान्य डाक मतपत्र एवं 26 सेवा मतदाताओं के डाक मतपत्र, कुल 1627 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इस तरह छंटनी के दौरान प्राप्त कुल 3237 डाक मतपत्रों को विधानसभावार पृथक-पृथक बाक्स में सीलकर कोषालय में जमा किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. धुर्वे, रिटर्निंग ऑफिसर पवई अभिषेक सिंह ठाकुर, रिटर्निंग ऑफिसर गुनौर एस.सी. परस्ते, रिटर्निंग ऑफिसर पन्ना बी.बी. पाण्डेय, नोडल अधिकारी डाक मतपत्र विष्णु त्रिपाठी के साथ संबंधित विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं पत्रकार मौजूद रहे।