कीर्ति हत्याकाण्ड : फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं निष्पक्ष जाँच की माँग, लोधी समाज ने सौंपा ज्ञापन

0
1013
कीर्ति हत्याकाण्ड के फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग को लेकर पन्ना में एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपते लोधी समाज के लोग।

* बराछ चौकी प्रभारी पर हत्यारोपी की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने का आरोप

पन्ना।(www.radarnews.in) जिले के कोतवाली थाना पन्ना अंतर्गत ग्राम कोहनी पिपरी में 7 फरवरी को एक युवक ने अपने गाँव की ही एक नाबालिग युवती की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना कारित करने के बाद आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नही है। निर्मम हत्या करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तार को लेकर राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय भण्डारण निगम की डायरेक्टर अनुपमा सिंह लोधी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख है कि जिले के पन्ना कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहनी पिपरी में एक दबंग युवक ने अपने ही गाँव की एक नाबालिग युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार 7 फरवरी की शाम करीब 5ः30 बजे की है। स्व. रूपलाल लोधी की 16 वर्षीय पुत्री कीर्ति लोधी अपनी छोटी बहिन के साथ दिशा मैदान के लिए खेतों की ओर जा रही थी। रास्ते में घात लगाए बैठे इंद्रजीत सिंह लूनिया पिता राममिलन लूनिया 22 वर्ष ने मौका पाकर कीर्ति की गर्दन पर बका से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी इंद्रजीत सिंह लूनिया ने मृतिका कीर्ति लोधी की छोटी बहिन पूर्ती लोधी 12 वर्ष पर भी हमला करने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकली। इस जघन्य हत्याकाण्ड के बाद से कोहनी पिपरी गाँव में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित है। साथ ही पीडित परिवार के लोगो ने जानकारी दी है कि बराछ चौकी प्रभारी आर.के. नामदेव द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिस कारण आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया है और जानकारी प्राप्त हो रही है कि आरोपी के परिवार को चौकी प्रभारी द्वारा सहयोग प्रदान नही किया जा रहा है। पन्ना जिले में लोधी समाज के साथ इस तरह की तीसरी हत्या है। पूर्व में भी सलेहा थाना अंतर्गत पल्हारी ग्राम में लोधी परिवार की बच्ची की हत्या कर मां को जख्मी कर दिया गया था। तो वही हरदुआ खमरिया में भी एक विवाहिता को मौत के घाट ऊतार दिया गया है। पुलिस की बड़ी कार्यवाही न होने कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है। जिससे लोधी समाज में आक्रोश है। इस तरह के घटनाओं पर तुरंत बड़ी से बड़ी कार्यवाही की जाये। जिससे अपराधियों में अपराध के प्रति भय पैदा हो सके। कोहनी ग्राम की घटित घटना में मृतक के परिवार अभी भी दहशत में है। उनको सुरक्षा दी जाये, जिससे उनके परिवार के साथ इस प्रकार की कोई भी अनहोनी घटना न घट सके। घटना कि गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक से मांग करते है कि अपराधी शीघ्र से शीघ्र पकड़ा जाये, अन्यथा लोधी समाज सड़कों पर उतरकर अंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में लोधी चन्द्रशेखर सिंह जिलाध्यक्ष, राजा सिंह महदेले, नंदपाल सिंह, विक्रम सिंह महदेले, विजय सिंह लोधी, रामसिंह लोधी, उमेश ङ्क्षसह लोधी, जयपाल सिंह लोधी, राजेन्द्र सिंह लोधी सहित समाज के अन्य लोग शामिल रहे।