महँगाई डायन : पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोल पंप पर धरना-प्रदर्शन

0
839
पन्ना जिला मुख्यालय में पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन करते हुए कोंग्रेस नेता।

*     हाथों में तख्तियाँ लेकर युवक कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

पन्ना।(www.radarnews.in) मध्यप्रदेश युवक कोंग्रेस के प्रांतव्यापी आव्हान के तहत आज पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के नेतृत्व में इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुये बढ़ रही कीमतों के विरोध में हाथों में तख्तियाँ लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये तत्काल पेट्रोल व रसाई गैस की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिये जाने की मांग की है।
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने कहा कि देश व प्रदेश में महगांई सुरसा की तरह मुंह बाये खड़ी है, महगांई से आज जनता की कमर टूट रही है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चो को दो वक्त का भोजन बड़ी मुश्किल से उपलब्ध करा पा रहा है।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ने कहा कि आज प्रदेश में अति आवश्यक वस्तुओं की कीमतें जैसे पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आग लगी हुई है और कीमतें आसमान छू रहीं है। इसके लिये केन्द्र व राज्य सरकार की गलत नीतियां ही जिम्मेदार है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता के साथ अच्छे दिनों का वायदा किया था, उन्हे सुनहरें सपनें दिखाये थे लेकिन आज वास्तविकता क्या है आप जानते हैं। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पूर्ववर्ती कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार में महज 350 रूपये में बड़ी ही सरलता से रसोई गैस मिल जाती थी लेकिन आज एक सिलेण्डर 720 रूपये में मिल रहा है। “महँगाई डायन” की इस बेलग़ाम रफ़्तार के कारण अब गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों के लिए गुजारा मुश्किल हो चुका है। अगर यही हाल रहा तो करोड़ों लोगों थाली से भोजन गायब हो जाएगा।
कोंग्रेस नेताओं ने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर देश को भाजपा का दोहरा चरित्र देखने को मिल रहा है। विपक्ष में रहते हुए भाजपाई 350 रुपए के सिलेंडर और 65 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल पर कभी थाली बजाते तो कभी साइकिल चलाकर घड़ियाली आँसू बहाते थे। लेकिन आज इन्हीं देशवासियों को महंगाई की भट्टी में झोंक दिया है। महंगाई के विरोध में भाजपाई अब कुछ भी बोलने या सुनने को तैयार नहीं है।

ये रहे शामिल

महंगाई के खिलाफ हुए धरना-प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पवन जैन, जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक तिवारी, वैभव थापक, सौरभ पटेरिया, रियासत खान, मृगेन्द्र गहरवार, शिवप्रसाद दीक्षित, गोपाल मिश्रा, कदीर खान, भूपेन्द्र सिंह परमार, सिद्धार्थ सिंह परमार, अनीस सिद्धीकी, अनुराग मिश्रा, धीरेन्द्र पाठक, पुष्पेन्द्र शुक्ला, अंकित राय, रामानुज मिश्रा,अंजुल चौहान, राजाबाबू पटेल, प्रदीप पटेल, पवन मिश्रा, अकरम खान, जुबेर खान, जाफर खान, सोएब अहमद बख्शी, ललित पाण्डेय, हिमांशु अवस्थी, छोटे यादव, दिलशाद खान, सुन्दरम रैकवार, अशीष रैकवार, राजेश कुशवाहा, मनीष रैकवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।