प्यार की खातिर प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

1
824

गया सिंह के कत्ल की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

गला घोंट कर पत्नि और उसके प्रेमी ने की थी हत्या

पन्ना। रडार न्यूज जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सप्ताह भर पूर्व केन नदी के पिपरहा घाट पर पानी में मृत अवस्था में मिले लापता गया सिंह की मौत की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नि सुमन राठौर व उसके प्रेमी शिव सिंह राठौर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पत्नि के अनैतिक संबंध की जानकारी लगने पर गया सिंह ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए उसके किसी से भी मिलने पर पाबंदी लगा दी थी। परवान चढ़ते प्यार में बाधा बने पति को रास्ते से हटाने के लिये सुमन ने अपने प्रेमी शिव सिंह राठौर के साथ मिलकर योजना बनाई और फिर मौका पाकर गया सिंह निर्ममता पूर्वक हत्या करते हुए अपराध को छिपाने के लिये उसके शव को नदी में बहा दिया। उल्लेखनीय है कि मृतक के भाई राजाराम सिंह राठौर ने 30 अप्रैल की शाम शाहनगर थाना में आकर अपने लापता भाई का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना दी थी। परिजनों के अनुसार 28 अप्रैल को गया सिंह शादी समारोह में शामिल होने के लिये पुरैना जाने का कहकर घर से निकला था, उसके बाद उसका शव नदी के पानी में मिला। मृतक के गले में बनियान पाये जाने तथा शव और घटना स्थल की परिस्थितियों के मद्देनजर मामला हत्या का प्रतीत होने पर शाहनगर थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल द्वारा कटनी सेएफएसएल प्रभारी डॉ. अवनीश कुमार की उपस्थिति में जांच पंचनामा कार्यवाही की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला दबाने से हत्या किये जाने की पुष्टि के बाद शाहनगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज विवेचना शुरू की। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर गिरधारी यादव के खेत में लाख की चूड़ियों के टुकड़े तथा दो काले बटन मिले। विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी सुमन राठौर तथा उसके प्रेमी शिव सिंह राठौर से सख्ती से पूंछतांछ की। आरोपी शिव सिंह राठौर की घटना के समय पहनी शर्ट को जप्त कर घटनास्थल पर मिले दो बटनों का मिलान किया गया तथा चूडियों के टुकड़ो को सुमन राठौर की पहनी हुई चूडियां से मिलान किया गया जो सही पाई गई। साथ ही गया सिंह का मोबाईल उसकी पत्नी सुमन के कब्जे से जप्त किया गया। दोनों ने पुलिस की पूछतांछ में अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि गया सिंह द्वारा उनके मिलने पर विरोध करने के चलते दोनां ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here