* छतरपुर जिले के निवासी हैं दोनों मृतक, आधार कार्ड से हुई पहचान
पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रेक्टर-ट्राली में पीछे से तेज रफ़्तार बाइक के टकराने से उसमें सवार दो नवयुवकों का मौके पर ही दर्दनाक दुखांत हो गया। यह हृदय विदारक हादसा मंगलवार 5 मार्च को रात्रि करीब 9:30 बजे अजयगढ़-बरियारपुर मार्ग पर बहादुरगंज ग्राम के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ़्तार बाइक पहले ट्रेक्टर-ट्राली के पिछले हिस्से से जोरदार आवाज के साथ टकराई और फिर उसके ही नीचे जा घुसी। इस भिड़ंत में बाइक चालक और पीछे बैठे युवक के सिर में बेहद गंभीर चोट आने से उनका खून सड़क पर बहने लगा और चंद पलों में ही दोनों घायलों की साँसें हमेशा के लिए थम गईं। लोगों का मानना है कि बाइक सवार युवकों ने अगर हेलमेट लगाया होता तो शायद उनकी जान बच जाती। सड़क हादसे में असमय कालकवलित हुए युवकों की पहचान उनके उनके आधार कार्ड से की गई है। मृतक अशोक आदिवासी व रामऔतार आदिवासी पड़ोसी जिला छतरपुर के ग्राम सूरजपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। इनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है।
क्या नशे में धुत थे मृतक !
अजयगढ़ क़स्बा के नजदीक हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीओपी इसरार मंसूरी ने “रडार न्यूज” को जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार दोनों युवक अजयगढ़ से जब बरियारपुर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में बहदुरगंज ग्राम के समीप यह हादसा हुआ। बाइक सवार रेत से लोड जिस ट्रेक्टर-ट्राली से टकराए हैं वह अजयगढ़ निवासी सोनू निगम का बताया गया है। जोकि हादसे के समय बहादुरगंज की तरफ जा रहा था। फ़िलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया है कि बाइक सवार युवक नशे में धुत थे या फिर ट्रेक्टर-ट्राली चालक की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। हालाँकि यह हादसा जिस स्थिति में हुआ है उसके लिए सोशल मीडिया पर कतिपय लोग बाइक सवार युवकों की घोर लापरवाही जिम्मेदार मान रहे हैं। सड़क हादसे पर अजयगढ़ थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध की कार्यवाही की जा रही थी। अजयगढ़ एसडीओपी इसरार मंसूरी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हादसे के संबंध सूचना दे दी गई है। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा। उधर इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलने के बाद से अजयगढ़ क़स्बा सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।