प्रत्येक सुपात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ समय पर और सुविधाजनक तरीके से मिले : मंत्री श्री परमार

0
136

*    प्रभारी मंत्री ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

*    अभियान चलाकर शासकीय भूमियों से अतिक्रमण हटाने दिए निर्देश

पन्ना। विभागीय अधिकारी आम जनता के हित में कार्य कर समयावधि में कार्यों को पूर्ण करें। जिले के विकास संबंधी विभिन्न मागों और समस्या के बारे में तत्काल अवगत कराएं। जिले के समग्र विकास के लिए गंभीरता एवं पूर्ण जिम्मेवारी के साथ कार्य करें। उक्ताशय के निर्देश उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने विभागीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को जनहितैषी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले। वास्तव में वंचित लोगों तक सुविधाजनक तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही सरकार की मंशा है।
प्रभारी मंत्री श्री परमार ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन परिणाममूलक हो। कार्यों की प्राथमिकता तय कर लक्ष्यपूर्ति करें। हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में घर पहुंच सेवाएं भी उपलब्ध कराएं। आवश्यक होने पर योजनाओं के लाभ के लिए घर व परिवार का सर्वे भी करें। प्रभारी मंत्री द्वारा गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए गए। साथ ही अभियान चलाकर शासकीय संस्था परिसर व अन्य शासकीय भूमियों से अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने चौपाल के माध्यम से किसानों की समस्याओं के निराकरण, अन्न उत्सव के उपरांत भी प्रतिमाह नियमित रूप से राशन प्राप्त करने के लिए उद्घोषणा कराने, जैविक खाद के उपयोग और प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को जागरूक एवं प्रेरित करने तथा कृषक भ्रमण के जरिए व्यवहारिक प्रशिक्षण देने की बात भी कही। इसी तरह यूरिया के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए किसानों को जागरूक करने, राजस्व अधिकारियों द्वारा छात्रावासों के औचक निरीक्षण व छात्रावासों के जरूरी मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण कराने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से समस्त आबादी वाले गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए भी कहा। एक प्रकरण में गत वर्ष देवेन्द्रनगर के शासकीय विद्यालय में प्राचार्य-शिक्षक विवाद पर प्राचार्य के विरूद्ध कार्यवाही के लिए संभागायुक्त को प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए भी कहा।

शिविरों में 27 हजार से अधिक प्रकरण निराकृत

समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों की जानकारी दी। बताया गया कि जिले के समस्त 386 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर के दौरान 32 हजार 269 आवेदन दर्ज किए गए हैं। इनमें से 27 हजार 538 आवेदन स्वीकृत हुए, जबकि लंबित 1 हजार 968 आवेदनों का निराकरण प्रक्रियाधीन है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भविष्य में भी योजनाओं का क्रमबद्ध तरीके से लाभ सुनिश्चित करने के लिए अभिलेख व दस्तावेजों का व्यवस्थित संधारण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान करने तथा जनहित में तकनीक का बेहतर उपयोग कर लाभांवित करने के लिए कहा।

विधि महाविद्यालय के लिए मांगा प्रस्ताव

मंत्री श्री परमार ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों का जिले में बेहतर संचालन सुनिश्चित हो। सर्वसुविधायुक्त इन स्कूलों में शासन द्वारा उपलब्ध बजट के आधार पर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही करें। प्रत्येक स्कूल के लिए डीपीआर एवं बजट आवंटन के पूर्व उपयुक्तता के आधार पर भूमि का चयन किया जाए। इसी तरह जिले के चयनित पीएम श्री विद्यालयों में भी विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। डीपीसी को नवीन शिक्षा नीति अनुसार प्रवेश व एकेडमिक गतिविधियों की प्रक्रिया समय पर सम्पादित करने तथा नियमित रूप से भ्रमण के लिए निर्देशित किया गया। उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में नवीन व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को बेहतर अध्यापन व प्रशिक्षण के जरिए रोजगार उपलब्ध कराने तथा एआई पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सीट क्षमता में बढ़ोत्तरी की चर्चा की गई। महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने तथा खोरा के नवीन शासकीय महाविद्यालय में मूलभूत व्यवस्थाओं के लिए बजट उपलब्धता के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही महाविद्यालय के लिए खेल मैदान विकसित करने तथा विधि महाविद्यालय की स्थापना के लिए भी जरूरी प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।

बंद नल-जल योजनाओं को तत्काल शुरू कराएं

प्रभारी मंत्री इन्दर सिंह परमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजनाओं की समीक्षा के दौरान समस्त जनपद पंचायत सीईओ एवं अन्य अधिकारियों को पूर्ण हो चुके कार्यो का भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा। विकास कार्यों संबंधी किसी भी कमी अथवा समस्या के बारे में समस्त जनप्रतिनिधियों से तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराने की अपेक्षा की। उन्होंने बंद एकल नल जल योजनाओं को तत्काल शुरू कराने एवं जरूरी मरम्मत कार्य, हर घर जल के लिए कार्ययोजना अनुरूप कार्य करने तथा मझगांय बांध में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शासकीय भूमियों के व्यवस्थित संधारण, बाहर से आए लोगों के आधार अपडेशन के दौरान राजस्व अधिकारी द्वारा दस्तावेज चेक करने, नेशनल पार्क क्षेत्र में बाघजनित घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाने सहित मड़ला घाटी में स्वीकृत एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की बाधाओं को दूर करने के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत अंतर्गत गठित विभिन्न सात समितियों की समय पर बैठक आयोजित कराने के लिए कहा।
समीक्षा बैठक में विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पवई प्रह्लाद लोधी, विधायक गुनौर राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय, बृजेन्द्र मिश्रा सहित पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व अंजना सुचिता तिर्की, वनमण्डल अधिकारी उत्तर गर्वित गंगवार, दक्षिण अनुपम शर्मा, एसडीएम संजय नागवंशी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।