Homeताजा ख़बरेंपूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में एसपी...

पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल

*   आपराधिक प्रकरण को फर्जी बताकर कांग्रेसी नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की

पन्ना। (www.radarnews.in) जिले के कोतवाली थाना में जिला कांग्रेस पन्ना की पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज किए गए प्रकरण को कांग्रेस नेताओं ने फर्जी बतलाते हुए उसकी निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। गौरतलब हो कि सिविल लाइन स्थित नहर पट्टी पर नगर पालिका परिषद द्वारा जो पथ बिहार का निर्माण किया जा रहा है वहां पर काम कर रहे ठेकेदार व नगरपालिका के टाइम कीपर द्वारा कोतवाली पन्ना में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिव्या रानी सिंह, अंकित शर्मा, सौरभ पटैरिया, वैभव थापक, जुबेर खान, राकेश शर्मा के ऊपर धारा 147, 353, 332, 294, 506, 322 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
जिसके संबंध में आज जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना से मिला। इस दौरान कांग्रेस नेताओं के ऊपर दर्ज की गई एफआईआर को फर्जी बतलाया और इसकी निष्पक्ष जांच कराकर प्रकरण को समाप्त करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने आश्वस्त किया कि किसी के साथ गलत नहीं होने देंगे और इस पूरे प्रकरण की जांच करवाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी, पूर्व खजुराहो लोकसभा प्रत्याशी कविता सिंह, पूर्व विधायक श्रीकांत दुबे, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा। कांग्रेस प्रवक्ता डीके दुबे। मनोज सेन, मनोज त्रिपाठी एवं अरविंद सोनी शामिल थे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments