
* पन्ना जिले के सिमरिया कस्बा में सनसनीखेज वारदात से दहशत में आए लोग
* एसपी ने स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल किया तैनात
पन्ना। (www.radarnews.in) जिले में सिमरिया क़स्बा में शुक्रवार की देर शाम दो गुटों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसमें बीच-बाजार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के ऊपर कथिततौर दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला किया और फिर जीप से कुचलकर बड़ी ही बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से जहाँ सिमरिया के साप्ताहिक बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी फ़ैल गई वहीं हत्या की जघन्य वारदात के बाद से सिमरिया सहित आसपास के इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल निर्मित है। दिवाली के ठीक पहले धनतेरस के त्यौहार के दिन हुए इस खूनी संघर्ष को पन्ना पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अत्यंत ही गंभीरता से लिया है। सामाजिक सद्भाव और कानून व्यवस्था की दृष्टि इस संवेदनशील वारदात का पता चलते ही पुलिस कप्तान तुरंत सिमरिया पहुँच गए। उनके द्वारा क्षेत्र में शांति एवं क़ानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से सख्ती के साथ निपटने के लिए एहतियात के तौर पर सिमरिया में भारी संख्या में आसपास के थानों के पुलिस बल को तैनात किया गया है।
इस घटनाक्रम के संबंध में व्याप्त जन चर्चाओं व सोशल मीडिया आईं अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार दो गुटों के युवकों के बीच हुए विवाद में बड़ों के हस्तक्षेप करने से इस मामले ने कथित तौर खूनी संघर्ष का रूप लिया है। शुक्रवार 25 अक्टूबर की शाम तकरीबन 7:30 बजे सिमरिया के पुराना बस स्टैण्ड में रामलीला मंच के सामने फैजल खान व राम सिंह बुन्देला निवासी महारजगंज-सिमरिया के पक्ष के लोग युवकों के बीच हुए विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। साप्ताहिक बाजार के दिन और धनतेरस के त्यौहार पर हुए इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के चलते बाजार में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। इस बीच राम सिंह बुन्देला 46 वर्ष निवासी महारजगंज-सिमरिया के ऊपर दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले रॉड एवं धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर कथित तौर फैजल खान ने उसे जान से ख़त्म करने के इरादे से जीप से कुचल दिया। बुरी तरह लहूलुहान राम सिंह की अचेत हालत को देख उसे मृत समझकर फैजल खान एवं उनके साथी मौके से भाग निकले। आनन-फानन में राम सिंह को अत्यंत ही नाजुक स्थिति में सिमरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाय गया जहां तत्परता से प्राथमिक उपचार देकर बिना किसी देरी के जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफरल किया गया। राम सिंह को लेकर परिजन जब जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे तो यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आलोक गुप्ता ने सघन परीक्षण करने के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया।
