कोरोना की पॉजिटिविटी दर अभी 13 प्रतिशत है जब 5 से कम हो जाएगी तब हट जाएगा लॉकडाउन : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

0
1313
पन्ना में पुलिस के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं जनता कर्फ्यू (लॉकडाउन) की समीक्षा करते गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा।

पन्ना में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा

जिले में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन, बिस्तर आदि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है। हमारे पास आज पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सबकी एक ही चिंता है, कोरोना। पन्ना जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की लेकर आज समीक्षा की गई, यहां जनता कर्फ्यू के चलते पॉजिटिविटी दर (संक्रमण दर) के सार्थक परिणाम निकलकर आ रहे हैं। कोरोना की पॉजिटिविटी दर में लगातार कम हो रही है, फिलहाल पॉजिटिविटी दर 13 प्रतिशत के आसपास आ गई है। मुझे लगता है यहां ऑक्सीजन की और रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि की दिक्कत नहीं है। अन्य जिलों में जो समस्याएं थीं, वे पन्ना में नहीं हैं। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने यह बात आज पन्ना में पत्रकारों से चर्चा में कही।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के द्वारा पन्ना में ली गई कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शुक्रवार14 मई की सुबह प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अल्प प्रवास पर पन्ना पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस के प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं जनता कर्फ्यू (लॉकडाउन) की विस्तृत समीक्षा की। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया, पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज सिंह मीना सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।उन्होंने बैठक में पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता, कोरोना की संक्रमण दर में निरंतर कमी आने व जनता कर्फ्यू कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने पर संतोष जताया है।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए नागरिकों के द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है, संकट की इस घड़ी में आगे भी यदि इसी तरह लोगों ने धैर्य-संयम-अनुशासन का परिचय देकर शासन-प्रशासन के निर्देशों पर ईमानदारी से अमल किया तो हम जल्द से जल्द कोरोना को पराजित करने में सफल होंगे।

लॉकडाउन पर जिला आपदा प्रबंधन समूह लेगा निर्णय

डॉ. नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री, मध्य प्रदेश ।
पन्ना जिले में वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन की समयसीमा शनिवार 15 मई को समाप्त हो रही है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से पत्रकारों ने पूंछा, क्या लॉकडाउन को पुनः बढ़ाया जाएगा। अपने जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि, इस संबंध में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह स्थिति के अनुसार निर्णय लेगा। जैसी स्थिति होगी वैसा निर्णय लिया जाएगा। यदि कोरोना संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से नीचे आती है तो लॉकडाउन समाप्त कर दिया जाएगा। आपने कोरोना की वैश्विक आपदा के समय सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित करने और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही बैठक में भी इस विषय पर चर्चा करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।