
* ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
* मरीजों को बांटे फल, निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
पन्ना। रडार न्यूज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 134वां स्थापना दिवस शुक्रवार 28 दिसम्बर को ब्लाक कांग्रेस कमेटी पन्ना के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का फल वितरण कर एवं वरिष्ठ निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सम्मान कर मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल चौराहे पर आयोजित सम्मान समारोह के मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई। इस मौके पर देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीद कांग्रेसियों को नमन किया गया। इस मौके पन्ना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी शिवजीत सिंह भईयाराजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भास्कर देव बुंदेला, रामकिशोर मिश्रा एवं मुरारीलाल थापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्ना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान द्वारा की गई। इस मौके पर वरिष्ठ एवं निष्ठावान कांग्रेसी राजाराम जड़िया, शंकर दुबे, बालकिशोर शर्मा, मुन्नीलाल वंशकार, श्रीमति जुबेदा खातून, गीता बाई वंशकार, रामचरण अहिरवार, केपी सिंह बुंदेला, रसीद सौदागर, नन्द किशोर मिश्रा, मुख्तयार बेग, रामदास जाटव, आलाक शर्मा, असलम खान, रामऔतार तिवारी सहित का सम्मान किया गया।
कांग्रेस की विचारधारा सबको जोड़ती है

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि शिवजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधार है, जोकि सबको जोड़ने पर विश्वास रखती है, तोड़ने पर नहीं। मुझे पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर मौका दिया, हम सफल नहीं रहे, लेकिन मैं निरंतर शोषित पीड़ित वंचितों के हकों के लिए संघर्ष करूंगा। भास्कर देव बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव देश के लिए काम किया है। हमारा 134 वर्ष का गौरवशाली इतिहास है, जिसे कोई मिटा नहीं सकता, कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों को प्रदेश की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। कार्यक्रम को रामकिशोर मिश्रा, सुशील खरे, मुरारीलाल थापक ने भी संबोधित किया।
माफ़ किया ऋण, बढ़ाई विवाह सहायता राशि
