समाज के हर वर्ग को न्याय दिलायेगी कांग्रेस-अजय सिंह

0
1225
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया

पन्ना पहुंची नेता प्रतिपक्ष की  न्याय यात्रा का ब्लाॅक कमेटी ने किया स्वागत

पन्ना। रडार न्‍यूज  मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया अपनी न्याय यात्रा के तहत् सोमवार देर रात्रि पन्ना पहुंचे। यहां स्थानीय आंबेडकर चौक पर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा परम्परागत तरीके से आम के पत्तों की मालाओं से नेता प्रतिपक्ष का आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पूर्व श्री सिंह ने चौराहे पर स्थित डाॅ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। तत्पपश्चात् स्वागत के लिए देर रात्रि तक कई घंटों से प्रतीक्षा में खड़े ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पदाधिरियों व कार्यकर्ताओं से अजय सिंह राहुल भैया ने एक-एक कर मुलाकात की। आंबेडकर चौक के समीप स्थित ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पन्ना के कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष को अध्यक्ष अनीस खान द्वारा मण्डलम्, सेक्टर, पोलिंग बूथ कमेटियों के गठन, पीसीसी के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रमों और पन्ना विधानसभा की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा व्यवस्थित तरीके से संगठनात्मक विस्तार की दृष्टि से उल्लेखनीय कार्य करने की प्रसंसा की गई। साथ ही उन्होंने ब्लाॅक कांग्रेस के अतिथि रजिस्टर में अपनी टीप भी दर्ज की है।

ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी पन्‍ना के कार्यों की जानकारी नेता प्र‍तिपक्ष को देते ब्‍लॉक अध्‍यक्ष अनीस खान

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने अपनी इस यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश की जनविरोधी भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग नाराज और निराश है। न्याय यात्रा के जरिये यह संदेश देने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों, गरीब-मजदूरों, दलित-आदिवासियों, व्यापारियाेें, युवाओं सहित समाज के सभी और विभिन्न कार्यक्षेत्र के लोगों को न्याय दिलाया जायेगा। उनकी जन आकांक्षाओं को पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजा पटैरिया, शिवजीत सिंह भैया राजा, श्रीमती अनुराधा शेंडगे, अजयवीर सिंह, मुरारीलाल थापक, रविन्द्र शुक्ला, रामप्रसाद यादव, बृजमोहन यादव, जगदेव सिंह खज्जूराजा, केशव पाण्डेय, श्रीमती जुबेदा खातून, अनीस पिंकू सिद्दकी, बालकिशोर शर्मा, शिवलाल सेन, लोकेन्द्र यादव, सुजान सिंह, अब्दुल हमीद, गर्जन सिंह, वैभव थापक, श्री रिछारिया, रामदास जाटव, रामचरण अहिरवार, रवि कुशवाहा, रवि साहू, कुन्तेश शर्मा, दीपू दीक्षित, सौरभ पटैरिया, बाला प्रसाद लोधी, नत्थू यादव, हरिनारायण सेन, रवि तिवारी, डालचंद जैन, सुरेन्द्र कुमार सेन, सहीद चच्चा, डमरूलाल सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here