* बारिश के सीजन में सफाई व्यवस्था ठप्प होने तेजी से फैलने लगी गंदगी
* डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन न होने से पहले दिन से ही परेशान हुए शहरवासी
* नियमितीकरण सहित 14 सूत्रीय माँगों को लेकर हड़ताल पर हैं सफाई कर्मचारी
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के डस्टबिन रहित पवित्र नगर घोषित पन्ना में सफाई कर्मचारियों के अपनी माँगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से जगह-जगह कचरे के ढ़ेर लग गए हैं। मंगलवार को हड़ताल के पहले ही दिन साफ़-सफाई के आभाव में शहर के सूरत-ए-हाल बेहाल नजर आ रहे है। बारिश के मौसम में सफाई व्यवस्था ठप्प होने शहर में तेजी से गंदगी फैल रही है और उससे दुर्गंध उठ रही है। बारिश के पानी का रास्तों में कई जगह भराव होने से राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है। सबसे बद्तर हालत पन्ना के बस स्टैण्ड परिसर की है। यहाँ हर तरफ कचरा फैला है।शहर में आज डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन न होने से लोगों के घरों में भी कचरा जमा हो गया है। उधर, सुबह से नगर पालिका परिषद कार्यालय के बाहर झाड़ू-टोकरी रखकर बेमियादी हड़ताल पर बैठे सफाई कामगारों ने यह ऐलान किया है कि नियमितीकरण, सातवें वेतनमान के एरियर्स के भुगतान सहित कर्मचारी हितों से जुड़ीं वर्षों से लंबित अन्य माँगे जब तक पूर्ण नहीं होती तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। नगर पालिका परिषद पन्ना की उपेक्षा और कोरे आश्वासनों से तंग आकर सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है।
ये हैं मुख्य माँगें

सफाई कामगार संघ के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार बाल्मीक ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ की ओर से 14 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना को सौंपा गया है। जिसमें मुख्य रूप से नियमित कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर्स भुगतान करने, सफाई कामगारों के रिक्त पड़े पदों पर रोस्टर के अनुसार वरिष्ठता के आधार पर नियमित करने, ड्यूटी के दौरान जिन कर्मचारियों का निधन हुआ उसके किसी एक आश्रित को नौकरी देने, 62 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों के घर के किसी एक सदस्य को उनके स्थान पर नौकरी पर रखने, शिक्षित सफाई कामगारों को नपा की दूसरी शाखाओं में पदस्थ किया जाए, मासिक मस्टर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को रोस्टर के आधार पर नियमित करते हुए इनका पी.एफ. काटने के शासन के आदेश पर अमल किया जाए। संविदा वाहन चालक, हेल्पर, फायरमैन, पीएचई, पार्क में तैनात कर्मचरियों को कलेक्टर रेट पर रखा जाए।

सेवानिवृत होने पर नहीं देते विदाई

सेवानिवृत होने वाले सफाई कर्मचारियों को नगरपालिका परिषद की और से ससम्मान विदाई न देने पर पर हड़ताली सफाई कामगारों ने कड़ी आपत्ति जताई है। सफाई कामगार संघ पन्ना के नगर अध्यक्ष राकेश बाल्मीक ने इस उपेक्षापूर्ण बर्ताव पर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि कई सालों तक शहर को साफ़-स्वच्छ रखने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले कर्मचारी के सेवानिवृत होने पर नगर पालिका की तरफ से उसे सम्मानपूर्वक विदाई तक नहीं दी जाती। इनका आरोप है कि यह मसला सफाई कामगारों के साथ होने वाले भेदभाव से जुड़ा है। सफाई कामगारों को नगर पालिका परिषद दोयम दर्जे का कर्मचारी मानकर घोर उपेक्षा करती है। जिससे हम सभी खासे आहत है। पिछले कुछ वर्षों से सेवानिवृत्त होने वाले सफाई कामगारों को उनके संघ की ओर से अपने खर्च पर विदाई दी जाती है। जबकि नगर पालिका के दूसरे कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर परिषद की ओर से उन्हें बकायदा सम्मान के साथ विदाई देने की स्वस्थ परम्परा का निर्वहन किया जाता है।

गतिरोध को समाप्त कराने हो पहल
