* पन्ना तहसीलदार के नेतृत्व में जनकपुर की 10 एकड़ भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण
पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना के नजदीक जनकपुर ग्राम में प्रशासन द्वारा प्रस्तावित डायमण्ड पार्क के लिए 8.94 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। यहां बहुप्रतीक्षित पार्क निर्माण के पूर्व अवैध अतिक्रमण हटाने सहित पहुंच मार्ग सुगम करने और अन्य आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने की शुरुआत हो चुकी है। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर आज तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति के नेतृत्व में डायमण्ड पार्क की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
इस दौरान लगभग 10 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम के कर्मचारियों के सहयोग से जेसीबी मशीन से पक्के एवं अस्थायी निर्माण को गिराने की कार्यवाही की गई। मुख्य मार्ग से पार्क के लिए चिन्हित भूमि के पहुंच मार्ग से भी अतिक्रमण हटाया गया। आगामी दिवसों में भी वृहद विकास कार्य निर्माण स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।