BJP नेता नीलेश दिवेदी हत्याकाण्ड का खुलासा, पुलिस की 3 विशेष टीमों ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
551

* आरोपियों से 2 कट्टा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद

* सरपंच चुनाव की बुराई और नीलेश के प्रभाव को मिटाने की थी हत्या

पन्ना। (www.radarnews.in) बहुचर्चित नीलेश दिवेदी हत्याकाण्ड का खुलासा करने का दावा करते हुए पन्ना पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में लालसाहब उर्फ वासुदेव सिंह बुन्देला, जगदीश सिंह राजपूत, भूपत अहिरवार, शेख सत्तार,गोलू उर्फ महिपाल सिंह, विकास द्विवेदी, सन्तराजा उर्फ मानवेन्द्र सिंह, विवेक सिंह और अभिषेक शुक्ला शामिल हैं। पुलिस इनसे 2 कट्टा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।