
* पकड़े गए कुल 9 आरोपियों में 3 महिलायें और 6 पुरुष शामिल
* आरोपियों से नगद 80 हजार रूपए, 18 सोने के गुरिया, 2 किलो नकली सोना बरामद
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने नकली सोना बेंचकर ठगी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इसके 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व पन्ना के एक सब्जी उत्पादक किसान को नकली सोने का हार दिखाकर उसे बेंचने अथवा गिरवी रखने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकद 80 हजार रूपए, 18 सोने के गुरिया, 8 चाँदी के सिक्के,1 चाँदी का पेण्डल, नकली सोना करीब 2 किलो बरामद किया है। प्रारंभिक जाँच में शातिर ठग गिरोह के लिंक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मिले हैं। इनके द्वारा पूर्व में भी इसी तर्ज पर ठगी की 7-8 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की गई है। अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह की गिरफ्तारी को पन्ना पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि ठगी करने वाले आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। दरअसल, पुलिस को इनसे विस्तृत पूँछताँछ में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है।
असली सोना देकर जाल में फंसाया


सब्जी उत्पादक एवं विक्रेता कृषक लखनलाल ने दिनाँक 26 जनवरी 2020 को उस व्यक्ति को फोन लगाया तो उसने कहा कि दादा मेरी लड़की की शादी है। कन्यादान लेना है, तुम सोमवार को देवेन्द्रनगर आ जाना और एक सोने का हार, एक करधौनी और 2 लाख रुपये लेते आना। अगले दिन लखनलाल और उसका लड़का मनमोहन एक सोने का हार और एक चांदी का डोरा करीब डेढ पाव का और करीब 2 लाख रूपए लेकर मोटर साइकिल से बस स्टैंड देवेन्द्रनगर पहुँचे। उक्त दोनों व्यक्ति देवेन्द्रनगर बस स्टैंड पर मिले तब मैनें उस व्यक्ति को 2 लाख रुपये दिये और सोने-चांदी के गहने सौंप दिए। इसके एवज में उस व्यक्ति ने लखनलाल को वह हार दिया जिसे उसने खुदाई के दौरान मिलना बताया था।
पकड़े गए संदेहियों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूँछताँछ की तो उन्होंने सब्जी विक्रेता लखनलाल कुशवाहा के साथ ठगी करने का जुर्म कबूल कर लिया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में- शंकर लाल पिता राजाराम राय 48 साल, शंकर राय पिता बीरचन्द्र राय 34 साल निवासी, मंगल राम पिता तेजराम राय, अर्जुन राय पिता शंकर राय 20 साल, श्रीमति टीना राय पति मंगल राय 40 साल सभी निवासी जिला आगरा उत्तर प्रदेश, रामलाल राय पिता धूरा लाल राय 44 साल, श्रीमती राजू देवी राय पति राम लाल राय उम्र 42 दोनों निवासी जिला इटावा उत्तर प्रदेश, अर्जुन सिलवट पिता धुला सिलवट 26 साल निवासी गुलाब बाई कालोनी नागदा जिला उज्जैन एवं श्रीमति नूतन सोलंकी पति हेमराज सोलंकी उम्र 25 साल निवासी खोडिया नगर अहमदाबाद गुजरात शामिल हैं। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के कब्जे से नगद 80 हजार रूपए, 18 सोने के गुरिया, 8 चाँदी के सिक्के, 01 चाँदी का पेण्डल, नकली सोना करीब 2 किलो बरामद किया गया।
अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह की धरपकड़ में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम एवं साइबर सेल की पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने सराहना करते हुए 10 हजार रुपये के नकद ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है। ठगों की गिरफ्तारी में निरीक्षक हरिसिहं ठाकुर, उप निरीक्षक एन.पी. पटेल, बलवीर सिहं, सहायक उप निरीक्षक कस्तूरी बाई, प्रधान आरक्षक रामकष्ण पाण्डेय, शिवेन्द्र सिहं, प्रेमलाल पाण्डे, आरक्षक राजेश सिहं, लक्ष्मीनारायण यादव, राजीव, ब्रम्हदत्त, प्रदीप, रामपाल, महिला आरक्षक किरन, सीतू सिहं, मीना अहिरवार व साईबर सेल पन्ना के आरक्षक नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र राजावत का सराहनीय योगदान रहा।

