* आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
* पन्ना जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था तक नहीं !
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में विशाल ट्रेक्टर परेड के सप्ताह भर बाद सोमवार 1 फ़रवरी को ऑटो रिक्शा की परेड निकाली गई। इन दोनों वाहन परेडों का उद्देश्य अलग है। ट्रेक्टर परेड जहाँ कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में 25 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन (अरा.) के आव्हान पर निकाली गई थी, वहीं ऑटो रिक्शा चालकों के द्वारा अपनी बुनियादी मांगों की पूर्ती को लेकर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ऑटो रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। ट्रेक्टर परेड की तरह ऑटो रिक्शा परेड भी करीब 2 किलोमीटर लम्बी रही। इसमें भी लगभग 400-450 ऑटो रिक्शा शामिल थे। इनके द्वारा कलेक्टर के नाम पर सौंपें गए तीन सूत्रीय मांगों के ज्ञापन ने जिला मुख्यालय पन्ना के बस स्टैण्ड की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।
शहर का आईना कहे जाने वाले बस स्टैण्ड में यात्रियों एवं वहाँ रहने वाले अन्य लोगों के लिए स्वस्छ-शीतल पेयजल तक की व्यवस्था नहीं है। जबकि मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पन्ना के बस स्टैण्ड को चमकाने तथा सुविधाओं के विस्तार के नाम पर हाल ही में डेढ़ करोड़ की बड़ी राशि खर्च की जा चुकी है। बस स्टैण्ड में मिनी स्मार्ट सिटी के तहत कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली व कामीशनख़ोरी के चलते बेहद गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराए जाने का शोर अभी पूरी तरह थमा भी नहीं था कि इस बीच बस स्टैण्ड में बुनियादी सुविधाओं के आभाव की खबर आने से नगर पालिका में बैठे कृपापात्रों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
