भोपाल। रडार न्यूज इंदौर में एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा 26 से 31 दिसम्बर, 2018 तक आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट कराते अकादमी की अंशिता रावत ने अंडर-14 (-42 किलोग्राम भारवर्ग) में पहला स्वर्ण पदक जीतकर स्वर्णिम शुरूआत की। अंशिता रावत ने व्यक्तिगत कुमीते स्पर्धा में आज खेले गए कश्मकश फायनल मुकाबले में आसाम की खिलाड़ी को 1-0 से परास्त कर स्वर्ण पदक जीता।
नेशनल स्कूल गेम्स में अकादमी की खिलाड़ी अंशिता द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना करते हुए संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन ने प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 31 दिसम्बर तक चलने वाले नेशनल स्कूल गेम्स में अकादमी के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगें और मैडल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे। उल्लेखनीय है कि नेशनल स्कूल गेम्स में अकादमी के चार खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं इनमें अंशिता के अलावा अंडर-14 में प्रीतिश वर्मा तथा अंडर-17 में गार्गी सिंह और अशनी सिंघा शामिल है।