
* पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ की घटना का वीडियो हुआ वायरल
* किराना व्यापारी की कार की ठोकर से युवक की मौत होने पर बेकाबू भीड़ ने की हिंसा
* स्थिति को संभालने के लिए आसपास के थानों से बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल
* पुलिसकर्मियों ने हिंसक भीड़ से मुकाबला कर अपना फर्ज निभाते हुई किराना व्यापारी और उसके भाई की बचाई जान
पन्ना। (www.radarnews.in) सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत होने से आक्रोशित भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने पुलिस चौकी के अंदर घुसकर कार के मालिक और उसके भाई की लात-घूंसों और डण्डे से बेदम पिटाई की। इस बवाल के दौरान चौकी के अंदर भी जमकर तोड़फोड़ की गई। हिंसक भीड़ की बेरहमी से कार के मालिक और उसके शिक्षक भाई को बचाने की कोशिश में पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता हुई। पन्ना जिले के सिमरिया थाना के ग्राम हरदुआ में भीड़ के द्वारा की गई हिंसा के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध बलवा करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला पंजीबद्ध किया है। वहीं स्थिति को सम्भालने के लिए हरदुआ गांव सहित क्षेत्र में भारी संख्या पुलिस बल को तैनात किया गया है।
