आरोपियों से 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, चाकू और नकदी जप्त
अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला एक आरोपी
पन्ना। रडार न्यूज जिले की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार सशस्त्र युवकों को गिरफ्तार किया है, पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी मिश्रा पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इनका एक साथी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल हो गया। देवेंद्रनगर थाना के ग्राम बड़वारा स्थित आम के बगीचे की पुलिस पार्टियों द्वारा घेराबंदी कर पकड़े बदमाशों में सूरत खां पिता इस्लाम खां 28 वर्ष, अनीस खां पिता इस्लाम खां 17 साल दोनों निवासी बडागाँव झिर थाना देवेन्द्रनगर, निगम खां पिता मजहम खां 29 वर्ष और निकत खां पिता अब्दुल समद उम्र 19 साल निवासी परषोत्तमपुर थाना कोतवाली पन्ना शामिल हैं। कोतवाली थाना पन्ना के निरीक्षक अरविंद कुमार कुजूर द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफ़्तारी के संबंध में सोशल मीडिया पर जारी विवरण के अनुसार इनसे पास से दो 12 बोर के देशी कट्टा, 4 नग जिंदा कारतूस एक लोहे की साँग व एक चाकू, दो चालू टार्च, 3470 रूपये व अन्य सामग्री जप्त होना बताया गया है। पूंछतांछ में इनके द्वारा भागने वाले बदमाश का नाम अब्दुल समद पिता मजहम खां 45 निवासी ग्राम पुरषोत्तमपुर पन्ना का होना बताया गया। जिसकी टीआई श्री कुजूर ने तलाश जारी होने की जानकारी दी है। उन्होंने पकड़े गए बदमाशों तथा उनसे जप्त सामग्री का फोटो भी जारी की है।
पुलिस अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत
