शादी का झांसा देकर बनाये थे इंदौर में बनाये थे शारीरिक संबंध
सिंहस्थ में ड्यूटी के दौरान हुई थी पहचान
रीवा। रडार न्यूज जिले के सेमरिया थाना में पदस्थ उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती की रिपोर्ट पर इंदौर में पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया है। इधर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने की भनक लगने पर सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह पांच दिन की छुट्टी पर चला गया है। पीड़िता के अनुसार शैलेन्द्र सिंह 19 अगस्त को उसे रीवा लेकर आया और यहां एक मंदिर में विवाह कर लिया। जिसके बाद वह एक घर में ले गया जहां पहले से तीन लड़के मौजूद थे और उनके ही सामने गाली-गलौंच करते हुए उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में सिंहस्थ में ड्यूटी लगने के दौरान शैलेन्द्र सिंह उज्जैन में पदस्थ था। इसी दौरान उसकी युवती से पहचान हो गई। फिर दोनों फोन पर बात करने लगे और इस तरह उनके बीच निकटता बढ़ती गई। युवती का कहना है कि 5 फरवरी 2017 को शैलेन्द्र ने उसे मिलने के लिए इंदौर बुलाया था। जहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप युवती ने लगाये है। शैलेन्द्र पूर्व में युवती से शादी करने के लिए तैयार था पर बाद में वह मुकर गया। इससे परेशान पीड़िता ने जुलाई महीने में पुलिस थाना में शिकायत की थी। लेकिन तत्कालीन टीआई ज्योति शर्मा ने दोनों के बीच समझौता करवा दिया था। पीड़िता ने बताया कि समझौते के समय लिखित तौर पर वह वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा।
इनका कहना है-
‘‘उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह के विरूद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है। इस संबंध में अधिकारिकतौर पर अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। वर्तमान में शैलेन्द्र सिंह छुट्टी पर है।‘‘
सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी सेमरिया
You should be a part of a contest for one of the best blogs on the internet. I’m going to highly recommend this web site!
I could not refrain from commenting. Exceptionally well written.
Saved as a favorite, I love your site!
This page truly has all the info I wanted about this subject and didn’t know who to ask.
This is a topic that is close to my heart… Thank you! Where are your contact details though?
After checking out a handful of the articles on your website, I really like your way of blogging. I saved it to my bookmark webpage list and will be checking back soon. Take a look at my website as well and tell me your opinion.