माही के लिये आसान नहीं कोलकाता की चुनौती

104
6309

मुम्बई। रडार न्यूज हार के बाद तुरंत जीत की पटरी पर लौटना टीम के लिए अहम होता है। मुंबई इंडियंस के हाथों हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने ऐसा ही किया। नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उन्होंने शानदार वापसी की और दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आसानी से मैच जीता। निचले क्रम में अभी बल्लेबाजी करने पर अंबाती रायडू को कोई फर्क नहीं पड़ा। यह दिखाता है कि वह सीमित ओवरों के कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्हें पता है कि कब शॉट लगाने हैं और कब एक-दो रन लेने हैं। इससे भी ज्यादा क्रीज पर टिके रहने की उनकी प्रतिबद्धता से चेन्नई को आखिरी ओवर तक एक छोर संभालने वाला बल्लेबाज मिल गया है। धौनी अभी जैसी फॉर्म में है, उससे चेन्नई बड़े से बड़ा स्कोर का पीछा करने को लेकर आश्वस्त है। रैना और वॉटसन भी सीएसके की बल्लेबाजी को मजबूती और अनुभव दे रहे हैं। दोनों किसी भी वक्त बड़े शॉट लगा सकते हैं। अन्य टीमों की तरह चेन्नई की परेशानी भी पावर प्ले और आखिरी ओवरों में गेंदबाजी है। सिर्फ सनराइजर्स ही इस मामले में अपवाद है। उनके गेंदबाज छोटे लक्ष्य को भी बचा रहे हैं और उसमें भी विपक्षी टीम को बड़े अंतर से हरा रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के पास संतुलित गेंदबाजी है और इससे आक्रामक बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है क्योंकि कार्तिक अपने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का चालाकी से इस्तेमाल कर रहे हैं।

         पहले दो मैच में गेंदबाजी को लेकर चयन गलत होने के बाद केकेआर के कप्तान अब गेंदबाजी बदलाव और फील्डरों को पोजीशन सही कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी भी लय पकड़ रही है। क्रिस लिन क्रीज पर समय बिता रहे हैं और उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैच भी जिताया। निचले क्रम में युवा शुभमन भी एक अच्छा कदम हैं क्योंकि वह स्थितियों को समझते हुए उनके अनुसार ढल सकते हैं। अगर सुनील नारायण की शॉर्ट गेंदबाज नहीं खेल पाने की कमी को टीमें पकड़ लेती हैं तो यह युवा बल्लेबाज ओपनिंग करने को भी तैयार है। ईडन गार्डेन अब तक नाईट राइडर्स का मजबूत किला साबित हुआ है और इस किले को ढहाने के लिए धौनी को अपनी पूरी ताकत लगानी होगी।

104 COMMENTS

  1. He was described as tall with unnatural-wanting gray skin, piercing ice-blue eyes, broad shoulders, and distinctive scar/tattoo-like marking, and was also proven to have lost an arm to Darth Vader during one in all his coaching sessions.

  2. Such puzzles are often taken from precise games, or at the very least have positions which look as if they could have arisen throughout a recreation, and are used for instructional functions.

  3. Barr obtained some media exposure a couple of days after his nomination by visiting New York City to seem on each the Colbert Report and on Glenn Beck’s Headline News program for an hour-lengthy interview.

  4. The transaction was terminated in December 2015 after the United States Department of Justice filed a lawsuit to block the deal on considerations that, along with Whirlpool, the combined company would control 90 of the “do-it-yourself” marketplace for kitchen appliances sold by dwelling construction retailers.

  5. When mother and father file cries, they can even tag them with labels like, “needs a diaper change.” Anderson says it will assist her group to ultimately embrace extra crying causes within the app.

  6. The thousands of accessible abilities which have come out for the reason that Echo was launched allow you to do issues like order a experience from Uber or Lyft, play Jeopardy, hear tweets from your Twitter timeline, comply with a seven-minute workout, get updates out of your Fitbit, order a pizza from Dominos, check in your Capital One accounts and listen to information out of your favorite retailers.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here