
* पन्ना जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत छतैनी पंचायत का मामला
शादिक खान, पन्नाl(www.radarnews.in) कोरोना संकट के चलते महनगरों से अपने गांव लौटने को मजबूर हुए प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन के लिए उन्हें रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले में बड़ी तादाद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगारमूलक कार्य स्वीकृत किये गए हैं। पंचायतों में चल रहे इन कार्यों में हजारों श्रमिकों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन कुछ पंचायतों में श्रमिकों की फर्जी हाजिरी दर्ज करके जेसीबी मशीनों से काम कराने की ख़बरें भी लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले की अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत छतैनी में प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने वहां निर्माणाधीन सामुदायिक तालाब का कार्य जेसीबी मशीन से कराने का आरोप लगाते हुए साक्ष्य के रूप में कुछ फोटोग्राफ और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं।
पिछले कुछ माह से कोरोना संक्रमण रुपी आपदा के चलते अधिकांश काम-धंधे ठप्प होने से श्रमिकों को पंचायतों के अलावा जब कहीं दूसरी जगह काम नहीं मिल पा रहा है, ऐसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण वक्त में भी अगर पंचायतों में प्रतिबंध के बावजूद मशीनों से काम कराकर श्रमिकों के हक़ पर डांका डाला जाएगा तो उन गरीबों के घर का चूल्हा कैसे जलेगा ? यह सवाल सोशल मीडिया के जरिए प्रशासन से पूंछा जा रहा है।


इस संबंध में पंचायत सचिव छतैनी कृष्ण कुमार पाठक से बात करने पर उन्होंने बताया कि रात्रि में तालाब निर्माण कार्य जेसीबी से कराए जाने की सूचना मुझे भी मिली है। पंचायत सचिव से जब यह पूंछा गया कि मनरेगा के कार्य में जेसीबी मशीन प्रतिबंधित होने के बावजूद किसके निर्देश पर चलवाई गई। इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इसमें मेरी और ग्राम रोजगार सहायक की इसमें कोई भूमिका नहीं है। कृष्ण कुमार ने अपनी सफाई में बताया कि उसके पास भैरहा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार होने से काम की अधिकता है। और रविवार को मैं दिनभर वनाधिकार के दावों के निराकरण में व्यस्त रहा इसलिए रात्रि में छतैनी क्या हुआ उसे इस बात की जानकारी नहीं है। पंचायत सचिव ने छतैनी जाकर सच्चाई का पता लगाने की बात कही है। लेकिन जब उनसे यह पूंछा गया कि जेसीबी मशीन क्या सरपंच ने चलवाई है, तो कृष्ण कुमार ने इसका खंडन न कर सिर्फ इतना ही कहा इस संबंध में आप सरपंच से ही बात कर लें।
वहीं छतैनी सरपंच रामदास यादव ने मनरेगा के कार्य में मशीनरी के उपयोग से जुड़े आरोपों को पूरी तरह झूठा और निराधार बताया है। उनका कहना कि जिस स्थान पर तालाब निर्माण कार्य चल रहा वहाँ पूर्व में कुछ लोगों का अवैध कब्ज़ा था। शासकीय भूमि से बेदखल किए गए लोग दुर्भावनावश झूठी शिकायतें करके मुझे बदनाम और परेशान कर रहे हैं। जबकि स्थानीय ग्रामीण गोविन्द कुमार लोध, रामबहादुर और गुलाब लोध का दावा है इस प्रकरण की यदि निष्पक्ष जांच कराई जाए तो मनरेगा में फर्जीवाड़े की सच्चाई उजागर हो सकती है।

