पन्ना। रडार न्यूज मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल अपनी न्याय यात्रा लेकर जिले के अमानगंज एवं अजयगढ़ पहुंचे और वहां की सभाओं में शामिल होने के बाद सीधे वह अजयगढ़ से आरामगंज पहुंचे। जहां पहुंचते ही जमकर आतिशबाजी करते हुये जिल के प्रतिष्ठित छंगे राजा परिवार एवं मौजूद सैकड़ों लोगों ने अगवानी करते हुये आरामगंज हाऊस के अंदर ले गये जहां पर उपस्थित परिवार के वरिष्ठ सदस्य भानु सिंह और उनके तीनों पुत्र ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, सतेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, भतीजे केशव प्रताप सिंह, उपेन्द्र प्रताप सिंह, हनुमंत प्रताप सिंह रजऊ, पूर्व सरपंच योगेन्द्र प्रताप सिंह, नाती करूणेन्द्र प्रताप सिंह ने सामुहिक रूप से नेता प्रतिपक्ष का अभिनंदन करते हुये माल्यापार्ण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसामुदाय को संबोधित करते हुये अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि जब प्रजातंत्र में सरकार के द्वारा आवाज दबाई जाती है तो जनता की अदालत के उपयुक्त स्थान कोई नही होता और इसी लिये हमने न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि 14 वर्षों से भाजपा का शासन है प्रदेश की महिलाओं को बहिन बताने वाले शिवराज की सरकार ने महिला उत्पीडऩ की घटनायें देश में सर्वाधिक मध्यप्रदेश में हो रही हैं। प्रदेश में दो तरह के कानून चलते है एक कानून भाजपा नेताओं के लिये और दूसरा कानून आमजनता के लिये उन्होने यह भी कहा कि इस प्रदेश की सरकार में ऐसे भी मंत्री है जिनके ऊपर हत्या का आरोप है। श्री सिंह ने भारी संख्या में जन सैलाब को देख कहा कि यह आरम गंज में जो जनता आई है। वो इस बात कर प्रमाण है कि प्रदेश में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है और वह परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशी कोई भी हो सकता है, हमे केवल पार्टी का निशान पंजा देखना है।