मरीजों का जीवन बचाने सीआईएसएफ जवानों ने किया रक्तदान
मझगवां (पन्ना)। रडार न्यूज केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एनएमडीसी लिमिटेड, हीरा खनन परियोजना में अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती मना रही है। इसी उपलक्ष्य पर बुधवार 14 जून 2018 को ‘विश्व रक्त दाता दिवस’ के अवसर पर ‘स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया। इस शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा ने किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक कार्मिक बी.के. माधव, मझगवां यूनिट के नवागत सहायक कमांडेंट धीरज सिंह राणा और संयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. साईं रत्ना सहित परियोजना कर्मचारी एवं केऔसुब बल के जवान उपस्थित। हीरा खनन परियोजना चिकित्सालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बल के जवानों में रक्तदान करने के लिए भारी उत्साह देखा गया। पन्ना जिला चिकित्सालय से आई पैथालाॅजी टीम ने दर्जनभर जवानों का रक्तदान कराया। मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रबंधक राजीव शर्मा ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को उनके इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान को ‘महादान’ इसलिए कहते है कि क्योंकि इससे जरूरतमंद का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। मानव सेवा को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान को पुनीत कार्य बताते हुए आपने कहा कि जवानों की इस नेक पहल की जितनी भी प्रषंसा की जाये वह कम है। सीआईएसएफ के सहायक कमाण्डेंट धीरज सिंह राणा ने इस शिविर की सफलता की कामना करते हुए सामाजिक कल्याण के कार्यों में बल के जवानों द्वारा सदैव तत्पर रहने हेतु उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अमूल्य दान से जिला चिकित्सालय पन्ना में आने वाले कई जरूरतमंद मरीजों को जीवन दान मिलेगा।
नवागत एसी श्री राणा ने संभाला पदभार-
एनएमडीसी लिमिटेड हीरा खनन परियोजना की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मझगवां यूनिट के सहायक कमांडेंट के रूप में धीरज सिंह राणा ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे 11 रिजर्व बटेलियन, नोएडा में पदस्थ थे तथा यू.एन. मिशन के तहत हैती में कार्यरत थे।