पन्ना के कल्दा पठार में चल रही अवैध पत्थर खदानों पर पड़े छापे
पवई। रडार न्यूज बुंदेलखण्ड का पचमढ़ी कहलाने वाले पन्ना के कल्दा पठार को खनन माफिया खोखला करने पर तुले हैं। यहां लम्बे समय पत्थर पटिया व्यापक पैमाने पर अवैध उत्खनन का खेल जारी है। स्थानीय अखबारों में इससे जुड़ी खबरें प्रकाशित होने के बाद हरकत में आये प्रशासन ने पठार में संचालित अवैध खदानों पर छापामार कार्रवाई की है। नवागत नायब तहसीसलदार दीपा चतुर्वेदी द्वारा खनिज विभाग की टीम के साथ ग्राम जैतूपुरा सहित कल्दा क्षेत्र में संचालित 8 अबैध पत्थर खदानों पर कार्यवाई की। राजस्व, खनिज विभाग की संयुक्त टीम के साथ सलेहा थाना पुलिस भी मौके पर उपस्थित रही। ग्राम पंचायत सगरा के अंतर्गत ग्राम जैतूपुरा के राजस्व खसरे में संचालित इन अबैध खदानों पर लगभग दो ट्रक फर्सी, पत्थर तोडनें की कार्यवाही की गई। मौका से खदान संचालक नदारद मिले। इसलिए पूरा मामला अज्ञात पर दर्ज किया गया है। यहां पत्थर खदानों में प्रयुक्त होने वाले औजार जिसमें रम्भा, छेनी, हथोडा, ड्रिल मशीन एवं स्पलेंडर मोटरसाईकिल भी जप्त की गई। नायब तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी नें बताया की मोटर साईकिल के नंबर के आधार पर उनके मालिकों की तलाश की जाकर पत्थर माफियाओं के नाम उजागर करने में सहायता मिलेगी। इस पूरी कार्यवाई में राजस्व अमले की ओर से पटवारी रमभद्र चौरसिया, राजेन्द्र सोनी, जागेश्वर वर्मा, खनिज विभाग की ओर से नूतन जैन निरीक्षक एवं थाना प्रभारी सलेहा आरके यादव, पूरे दलबल के साथ उपस्थित रहे।
Outcome excellence delivered, results-driven approach works. Results-focused champions. Achievement appreciation.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC