धर्मशाला में मिले शव को लेकर हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
शव के पास मिले कट्टा व कारतूस, बालुपुर गांव का रहने वाला है मृतक
अजयगढ़। रडार न्यूज थाना क्षेत्र के ग्राम बालूपुर में मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला में 35 वर्षीय युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गई। युवक के सिर पर गोली लगी हुई थी और चारो ओर खून ही खून बिखरा था। पास ही देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी पड़े हुए थे। बताया जाता है कि बालूपुर निवासी करन सिंह यादव पिता कल्याण सिंह यादव की मोटरसाईकिल धर्मशाला के बाहर खड़ी थी, जिसे आज शाम करीब 4 बजे रास्ते से गुजर रहे गांव के एक युवक ने देखा। धर्मशाला के बाहर मोटरसाईकिल व जूते मोजे देखकर वह करण से मिलने के लिये अंदर दाखिल हो गया। जहां का मंजर देखकर उसके होश उड़ गये। बताया जाता है कि अंदर करन की लाश खून से लथपथ हालत में दीवार से टिकी हुई पड़ी थी। युवक ने तुरंत ही घटना की सूचना ग्रामीणों को दी और फिर अजयगढ़ थाना पुलिस को सूिचत किया गया। अजयगढ़ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस द्वारा मौके की तफ्तीश की गई व एफ.एस.एल. टीम से घटना की जांच कराई गई। इस मामले पर पुलिस अभी स्पष्ट रूप से नहीं कह पा रही है कि क्या करण की हत्या हुई है या उसने खुद को गोली मारी। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।