बिग ब्रेकिंग न्यूज़ : पन्ना जिले के नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया

0
1040
फाइल फोटो

 कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के नाम पर लॉकडाउन में किया 3 दिन का इजाफा

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में जारी लॉकडाउन में इजाफा करते हुए इसे 14 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है। पन्ना कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने ट्वीट करके लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के फैसले की जानकारी दी है। इसे कोरोना कर्फ्यू का नाम दिया गया है। पूर्व में पन्ना जिले में शुक्रवार 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से लेकर सोमवार 11 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक यानी 60 घण्टे का लॉकडाउन लगाया गया था। जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ाए जाने संबंधी अचानक लिए गए इस फैसले से जिला मुख्यालय पन्ना समेत अन्य नगरीय क्षेत्रों के रहवासियों की परेशानी बढ़ना तय है। इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव कमजोर तबके के लोगों और दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित परिवारों पर पड़ेगा। जिले में तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु यह सख्ती की गई है।
पन्ना कलेक्टर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट।
विदित हो कि पन्ना जिले में रविवार 10 अप्रैल तक की स्थिति में कोरोना संक्रमण के कुल प्रकरणों की संख्या 1523 हो चुकी थी। जबकि कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 285 तक पहुँच गया है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रोजाना 40 से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामले चिंताजनक तेजी से बढ़ने के मद्देनजर जिले में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से जारी लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) को बुधवार 14 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आने वाले समय में यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा कि लॉकडाउन में वृद्धि के फैसले का कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर कितना असर पड़ता है।