मतदान केन्द्र पर वोटर लिस्ट में इसलिए चेक करें अपना नाम !

0
924
सांकेतिक फोटो।

मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 31 तक

पन्ना। रडार न्यूज     आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के पूर्व मतदाता सूची को पूर्णतः त्रुटि रहित बनाने के लिए द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री ने जानकारी देते हुये बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 31 अगस्त-2018 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने जिले के आम मतदाता से अपील करते हुये कहा है कि मतदाता अपने मतदान केन्द्र् पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि करें। उसमें यदि कही कोई संशोधन कराना चाहते हो अथवा कोई आपत्ति हो तो निर्धारित दिनांक के पूर्व बीएलओ अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

मतदाताओं को बीवीपीएटी की दी जाएगी जानकारी

चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए इस बार ईव्हीएम के साथ बीवीपीएटी मशीनों का भी उपयोग किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खत्री ने आम मतदाता को को ईव्हीएम वीवीपीएटी की जानकारी देने के लिए इनका प्रदर्शन मतदान केन्द्रों पर करने के निर्देश दिये हैं । उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना, पवई, अजयगढ़, गुनौर एवं शहनगर तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना, अजयगढ़ , गनौर एवं पवई के साथ सहायक संचालक उद्यान पन्ना को एक-एक ईव्हीएम मय बीवीपीएटी मशीन के साथ उपलब्ध कराते हुये निर्देश दिये है कि प्रति दिन कम से कम दस मतदान केन्दों में प्रदर्शित कर आम मतदाता को जानकारी उपलब्ध करायें ।