* 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ
* शिवराज सरकार के सिर्फ 6 मंत्रियों को मिली जगह, 10 की हुई छुट्टी
* राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिलाई शपथ
भोपाल। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश में आज मोहन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री, 6 विधायकों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 विधायकों राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त 28 मंत्रियों में सर्वाधिक 11 ओबीसी वर्ग से, 7 सामान्य वर्ग, 6 एससी वर्ग और 4 एसटी वर्ग से आते हैं। मुख्यमंत्री को मिलाकर ओबीसी की संख्या 12 हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र मंत्रिमंडल में युवा, महिला, जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की हर संभव कोशिश की गई है। मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।
इन 18 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले 18 विधायकों में कुंवर विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह, श्रीमती सम्पतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, सुश्री निर्मला भूरिया, गोविन्द सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैतन्य काश्यप “भैया जी” और इन्दर सिंह परमार शामिल है।
10 विधायकों ने राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
