* पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पवन पटेल ने लगाया आरोप
* पन्ना में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जन संसद संवाद कार्यक्रम में बताई सच्चाई
* दो सरपंचो सहित एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली
पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य राजमणि पटेल के निर्देशानुसार रविवार 12 सितम्बर को पन्ना जिला मुख्यालय के स्थानीय संकल्प गार्डन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजबहादुर पटेल के संयोजन में जन संसद संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग शामिल हुए। प्रदेश महासचिव पवन पटेल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण व सर्वणों को 10 प्रतिशत तथा 27 लाख किसानों के कर्जमाफी किये जाने पर आभार यात्रा भोपाल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, उसको लेकर आज दमोह होते हुये पन्ना पहुंचे। जिसका जगह जगह पर स्वागत किया गया। महासचिव श्री पटेल ने कहा कि 15 महीनों के अल्प कार्यकाल में कमलनाथ ने ऐसे उल्लेखनीय कार्य किये है जो सदैव याद किये जायेंगे। इन विपरीत परिस्थितियों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, वहीं अपने वायदा अनुसार किसानों के कर्ज माफ किये गये, लेकिन भाजपा आरक्षण में झूठा श्रेय लेना चाहती है। प्रदेश की जनता यह सच्चाई को जानती है।
श्री पटेल ने कहा कि कुछ नया पैदा करने के लिये सरकार बनायी जाती है, क्या ये केन्द्र सरकार जनता के हित में है। मंहगाई इतनी बढ़ा देना, सरकारी उपक्रम बेंचना, रोजगार खत्म कर देना, संविधान को बदल कर कमजोर करना, देश से छोटे व्यापार खत्म कर देना और कई कंपनियों को बर्बाद करके बंद होने पर मजबूर कर देना यह सब एक षडयंत्र के तहत किया जा रहा है। उन्होने कहा कि इसी तरह प्रदेश की भाजपा सरकार से आमजन त्रस्त है चंहुओर आरजक ता का माहौल, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित परेशान है, पिछड़ो व कमजोर तबके के लोगो के ऊपर खुलेआम अत्याचार हो रहे है लेकिन सरकार मूकदर्शक बैठी हुई है।
जनसंसद संवाद कार्यक्रम को विधाराम वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, स्वराज सिंह उपाध्यक्ष, दिग्विजय सिंह सचिव, इस्तेयाक अहमद लोकसभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, मारूफ हनफ़ी प्रदेश प्रवक्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन जैन, शिवजीत सिंह, डी.के.दुबे, सेवालाल पटेल, गिरधारी लोधी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पन्ना अनीश खान, जीवल लाल सिद्धार्थ, अरविंद मोहन सोनी, दीपक तिवारी, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, कदीर खान, वैभव थापक, अजय पाल लोधी, अक्षय तिवारी, सौरभ पटेरिया, अरविंद सोनी, केशरी अहिरवार, बद्री पटेल, राजा बाबू पटेल, नरेन्द्र विश्वकर्मा, मदन यादव, अवधेष यादव, जयराम यादव आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष राजबहादुर पटेल ने किया, उनके ही नेतृत्व व प्रेरणा से दो सरपंचों लखन लोधी व हरिदास आदिवासी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा जिनलोगों ने सदस्यता ग्रहण की है उनमें तेज सिंह यादव भसुंड़ा, धीरेन्द्र सिंह यादव अमहा, छत्रपति कुशवाहा पाठा, राजेन्द्र पटेल बरियारपुर, घनश्याम आदिवासी भसूंड़ा, बच्चू, रामरतन आदिवासी, नवीन सिंह, प्रीतम पटेल, संत कुमार, उमा प्रसाद विश्वकर्मा शामिल रहे।