युवा स्वाभिमान योजना : नगरीय निकाय के हर वार्ड से 4 युवक-युवती को मिलेगा रोजगार

0
574
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने अनूपपुर जिले की नगर पालिका परिषद् पसान में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का भूमि-पूजन किया।

* प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने की घोषणा

* अनूपपुर जिले की नगर पालिका पसान में पेयजल योजना का भूमि-पूजन

भोपाल।(www.radarnews.in) नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने अनुपपुर जिले की नगर पालिका परिषद पसान में 32 करोड़ लागत की मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का भूमि-पूजन किया। श्री सिंह ने कहा कि इससे पसान नगर के 5600 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में जरूरी परिवर्तन किये जा रहे हैं। अब नगर पालिका के हर वार्ड के 4 युवक, युवती को अनिवार्य रूप से रोजगार दिया जाएगा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शहरी महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये महिलाओं के स्व-सहायता समूह गठित किये जाएंगे। इन्हें स्व-रोजगार के लिये प्रथम चरण में 10 हजार, समूह के अच्छा कार्य करने पर 50 हजार और लगातार उत्कृष्ट कार्य करने पर एक लाख रूपये दिए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास मिशन में गरीब आवासहीन परिवारों को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराने के साथ ही भवन निर्माण के लिये 2 लाख 50 हजार रूपये भी दिये जाएंगे।

घोषणाएँ

मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने नगर पालिका पसान में 3 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम और 50 लाख की लागत से तालाब का सौन्दर्यीकरण करवाने तथा मंगल भवन के लिए जरूरी राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस दौरान विधायक बिसाहूलाल सिंह एवं अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।