पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा की 19वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

0
893
देश के नवें राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. शंकर दयाल शर्मा की 19वीं पुण्य-तिथि पर नई दिल्ली में शांति वन में उनकी समाधि पर आयोजित सर्वधर्म श्रद्धाजंलि सभा आयोजित हुई।

* समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी

भोपाल। रडार न्यूज भारत के नवें राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा की 19वीं पुण्यतिथि पर आज सुबह नई दिल्ली में शांति वन में उनकी कर्मभूमि पर सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायन हुआ और राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. डॉ. शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से मंत्री पी.सी. शर्मा ने आगन्तुकों की अगवानी की तथा स्व. डॉ. शर्मा की समाधि पर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा, पुत्र आशुतोष दयाल शर्मा एवं परिवार के सदस्य मौजूद थे। मध्यप्रदेश शासन के दिल्ली स्थित विशेष आयुक्त अनुराग जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।