MP Election 2023 : पन्ना जिले में कुल 74.21 प्रतिशत मतदान, पवई सीट पर सबसे ज्यादा 75.82 प्रतिशत और गुनौर में सबसे कम 71.94 प्रतिशत वोटिंग

0
1340
मध्यप्रदेश के पन्ना में विधानसभा चुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर कतारबद्ध खड़े मतदाता।(फाइल फोटो)

*    3 सीटों के 36 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईव्हीएम में कैद

*     प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर अनुमान लगाने का दौर शुरू

पन्ना।(www.radarnews.in) मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत पन्ना जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 901 मतदान केन्द्रों पर आज शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके पहले सभी मतदान केन्द्रों पर मॉकपोल किया गया। जिले में निर्धारित समय शाम 6 बजे तक कुल 74.21 प्रतिशत से मतदान दर्ज किया गया है। जिले के पवई विधानसभा क्षेत्र-58 में 75.82 प्रतिशत, गुनौर विधानसभा क्षेत्र-59 में 71.94 प्रतिशत और पन्ना विधानसभा क्षेत्र-60 में 74.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतदान संपन्न होने के साथ ही जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के सभी 36 के भाग्य का फैसला ईव्हीएम में कैद हो गया है। वोटिंग सम्पन्न होने के बाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा तथा कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी के साथ प्रत्याशियों की जीत-हार को लेकर तमाम अटकलों, कयासों और सियासी उलटफेर के अनुमानों का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि,विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मतगणना पश्चात इसी दिन नतीजों की घोषणा की जाएगी।
जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टीम के आंकड़ों के अनुसार पन्ना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 290 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक कुल 74.26 पुरुष एवं 75.38 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। गुनौर विधानसभा क्षेत्र के 277 मतदान केंद्रों पर कुल 72.3 प्रतिशत पुरुष और 71.53 महिलाओं तथा पवई विधानसभा क्षेत्र के 334 पोलिंग बूथ पर कुल 75.20 पुरुष एवं 76.01 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं। वोटिंग को लेकर इस बार महिला मतदाताओं में ख़ासा उत्साह देखा गया है।

रिक्शा में बैठकर मतदान करने पहुंचीं बुजुर्ग पार्वती

पन्ना जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आज 901 मतदान केन्द्रों पर संपन्न हुए मतदान में बुजुर्ग, दिव्यांग और युवा मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ भागीदारी की। नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) स्थित आदर्श मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाता फहमीदा बेगम मतदान करने पहुंची। यहां नियुक्त कर्मचारियों द्वारा मतदान के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया। इसी तरह बुजुर्ग महिला मतदाता पार्वती कुशवाहा लोकतंत्र के महोत्सव में मतदान के लिए पति मुन्नीलाल कुशवाहा के साथ रिक्शा से घर से मतदान केन्द्र तक पहुंची और मताधिकार का उपयोग किया। 90 वर्ष की हमीदन ने अपने पुत्र के साथ पिंक पोलिंग बूथ में मतदान किया। इसी तरह युवा मतदाता राज बंजारा और पुष्पलता शिल्पकार ने पहली बार मतदान किया।
मतदान दलों के आगमन का सिलसिला शुरू
जिले में शुक्रवार को तीन विधानसभा अंतर्गत 901 मतदान केन्द्रों पर विधानसभा आम निर्वाचन का मतदान संपन्न होने के बाद मतदान दलों के वापस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज रात्रि 9.30 बजे तक पन्ना विधानसभा के 17 मतदान दल मतदान सामग्री वापसी स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना पहुंचे। यहां विधानसभावार टेबल पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारी की डायरी और मतपत्र लेखा की जांच की गई। इसके उपरांत मतदान दल द्वारा काउन्टर पर सामग्री जमा कराई गई। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सामग्री जमा स्थल पर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं हैं। साथ ही आवश्यक दायित्वों के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मतदान दलों के पहुंचने का सिलसिला देर रात्रि तक निरंतर जारी रहेगा। मतदान सामग्री जमा होने के उपरांत सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदान दल कर्मियों को भारमुक्त किया जाएगा।