
* केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने दिया आश्वासन
पन्ना। प्रदेश के खनिज साधन एवं एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पन्ना विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिये निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। विशेष रूप से क्षेत्र में सड़कों के विकास एवं शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में मंत्री बृजेन्द्र द्वारा विगत दिवस दिल्ली में नितिन गड़करी, मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से सौजन्य भेंट की गई। उन्होंने भेंट के दौरान पन्ना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पन्ना से पहाड़ीखेरा मुख्य मार्ग का उन्नयन एवं चौड़ीकरण का कार्य सीआरआईएफ मद से कराये जाने की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया।
केन्द्रीय मंत्री गड़करी द्वारा पन्ना पहाड़ीखेरा मार्ग को शीघ्र सीआरआईएफ मद में शामिल करते हुये स्वीकृति प्रदान करने के साथ बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इस मार्ग के उन्नयन एवं चौड़ीकरण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को कालिंजर एवं चित्रकूट मार्ग से जोड़ने के साथ उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों, औद्योगिक एवं शैक्षणिक संस्थानों वाले नगरों से जुड़ने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जिससे क्षेत्र में शैक्षणिक एवं व्यवसायिक गतिविधियां तेजी से प्रगति करेंगी।
खजुराहो-दिल्ली विमान सेवा प्रारम्भ होगी
