भगवान परशुराम जी के मंदिर निर्माण की पन्ना में कल रखी जायेगी आधारशिला

0
1221
भगवान परशुराम जी के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के पूर्व भूमि के समतलीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के पदाधिकारी गण।

सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सहित अन्य राजनेता होंगे शामिल

पन्ना। (www.radarnews.in) शहर के महाराज सागर तालाब बायपास रोड़ के समीप भगवान परशुराम जी का मंदिर बनने जा रहा है, इसकी आधारशिला रखने सोमवार 23 अगस्त को मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विजयराघौगढ़ विधायक संजय पाठक पन्ना पहुंच रहे है।
भगवान परशुराम जी।
तत्संबंध की जानकारी देते हुये अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित रामगोपाल तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा होंगे जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक व प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विजयराघौगढ़ विधायक संजय पाठक, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुंदेलखण्ड के सुप्रसिद्ध वेद व्याकरणाचार्य पंडित रामदुलारे पाठक करेंगे। श्री तिवारी ने बतलाया कि सोमवार 23 अगस्त को दोपहर 11 बजे से भूमिपूजन कार्यक्रम प्रारंभ होगा तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वह संपन्न किया जायेगा।

मंदिर निर्माण के लिये अरुण दीक्षित ने दान में दी जमीन

पंडित अरूण दीक्षित, पन्ना।
शहर के मठ्या तालाब टिकुरिया मुहल्ला निवासी पंडित अरूण दीक्षित ने अपनी निजी जमीन में से कुछ भूमि भगवान परशुराम मंदिर निर्माण के लिये दान में देकर सराहनीय कार्य किया है। श्री दीक्षित को मंदिर समिति का संरक्षक बनाया गया है। आयोजित होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिये तैयारियां शुरू हो गई है तथा कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। शनिवार 21 अगस्त को पूरे कार्यक्रम स्थल को जेसीबी मशीन से समतल कराये जाने का कार्य किया गया। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा जिलाध्यक्ष पंडित रामगोपाल तिवारी, कृषक नेता विष्णु पाण्डेय, रामअवतार पाठक, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र शुक्ला, श्रीकांत पप्पू दीक्षित, विनोद तिवारी, प्रमोद पाठक, गिरीश शर्मा, दिनेश पाठक, सूर्यप्रताप अरजरिया, श्रीराम शर्मा, दीपक तिवारी, दिनेश गोस्वामी, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुये जिले के सभी विप्र जनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिये अपील की है।