* मिठाई की दुकान में मिली एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक
* संयुक्त टीम ने चंद दुकानों की जांच करके खानापूर्ति पूरी की
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) शहर में स्थित खाद्य सामग्री की अनेक दुकानों में मिलावटी, दूषित और एक्सपायरी डेट की सामग्री की भरमार है। इसकी जानकारी के बावजूद दुकानों की जांच कर खाद्य सामग्री के नियमित रूप से नमूने लेने की कार्रवाई करने में जिम्मेदारों के द्वारा लंबे समय से जानबूझकर शिथिलता बरती जा रही है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कार्रवाई न करने के एवज में दुकानदार उन्हें फीलगुड का एहसास कराते हैं। प्रत्येक दुकान से मामला फिक्स होने के चलते खाद्य सामग्री के नमूने लेने की कार्रवाई महज खानपूर्ति तक सीमित होकर रह गई है। मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक दूषित-मिलवाटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के बजाए पन्ना में कार्रवाई की औपचारिकता निभाई जा रही है।
जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, रक्षाबंधन पर्व से चंद घण्टे पूर्व जिला मुख्यालय में संयुक्त टीम को खाद्य प्रतिष्ठानों में बिकने वाली खाद्य सामग्री की शुद्धता-गुणवत्ता जांचने का ख्याल आया। फलस्वरूप राजस्व, खाद्य और नापतौल विभाग के अधिकारियों ने आज दोपहर में शहर की चंद मिष्ठान दुकानों की जांच की और खाद्य सामग्री की जांच के लिए नमूने लिए। इस दौरान श्री कृष्णा मिष्ठान भण्डार में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक मिलने पर समक्ष में नष्ट करवाया गया। इसी तरह एक अन्य प्रतिष्ठान में तौलकांटे में गड़बड़ी पाए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही भी की गई।
जिला कलेक्टर हरजिंदर सिंह के द्वारा रक्षाबंधन सहित अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत अधिकारियों का दल गठित कर खाद्य दुकानों के औचक निरीक्षण एवं गुणवत्ता जांच के निर्देश दिए गए हैं। टीम में प्रभारी तहसीलदार शशिकांत दुबे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी एवं कल्लू पटेल, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक राजेश राय एवं नीतू खरे तथा नापतौल निरीक्षक अर्चना मिश्रा शामिल हैं।