MP : दलित युवक की निर्मम हत्या से उपजा आक्रोश, नगरीय प्रशासन मंत्री का पुतला फूंका

0
360
एमपी के सागर जिले में दलित युवक की पीटपीट कर नृशंस हत्या किए जाने और उसकी माँ को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना के विरोधस्वरूप पन्ना में प्रदर्शन करते युवा कांग्रेस कार्यकर्ता।

*     पन्ना में पुरानी कचहरी में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन

शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम बरौंदा नौनागिर में अनुसूचित जाति के युवक नितिन अहिरवार को न्याय मांगने पर उसे दबंगो द्वारा इतना पीटा गया कि उसे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं अपने बेटे को बचाने आई उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया। जिससे महिला का हाथ टूट गया। यह घटना प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थकों के द्वारा किए जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में आज मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के निर्देशानुसार प्रदेश भर प्रदर्शन किया गया। सागर की नृशंस और अमानवीय घटना के विरोध स्वरूप पन्ना में आज पुरानी कचहरी चौराहे पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला फूंकते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

मंत्री के संरक्षण में दलितों पर अत्याचार !

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह तानाशाह हो गए हैं और इस प्रकार से उनके संरक्षण में दलितों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है। श्री अवस्थी ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। पन्ना युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सौरभ पटैरिया ने दलित युवक की मारपीट कर निर्मम हत्या किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल

सागर की दिल दहलाने वाली घटना को लेकर किए गए पुतला दहन एवं विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके दुबे, मार्तंड देव बुंदेला, शशिकांत दिक्षित, मनीष मिश्रा, कदीर खान, अक्षय जैन, रमन दीक्षित, अरविंद राय, अंकित शर्मा, अमित शर्मा, पिंकू सिद्दीकी, सत्यम उपाध्याय, एजाज खान, मिस्टर राइन, फैज मोहम्मद, फैयाज मोहम्मद, अमित सेन, देबू गौंड़, सुंदरम रैकवार, भूपेंद्र सिंह परमार, अजय तिवारी, रवि तिवारी, ज्ञान यादव, शालू केशरवानी, अंकित रजक, अभय व्यास, नसीम खान, रत्नेश जड़िया, सचिन जड़िया, इमरान राइन, अभिषेक चौरसिया, सजल ताम्रकार, राहुल, सुलभ जड़िया, आकाश, विवेक, वेद, प्रियेश, रोहित, नीतीश भट्ट, हिमांशु आदिवासी, सुनील अवस्थी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।