
MP में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने दिया यह जवाब!


गुजरात की बिलकिस बानो व उनके परिवार के साथ भयानक दरिंदगी करने वाले 11 गुनहगारों को हाल ही में गुजरात की भजपा सरकार के द्वारा जेल से रिहा करने के फैसले की देश और दुनिया में कड़ी आलोचना हो रही है। उम्रकैद की सज़ा काट रहे इन दोषियों को छोड़ने के गुजरात सरकार के फैसले की कानूनी, सामाजिक और राजनैतिक दृष्टिकोण से व्यापक रूप से चौतरफा निंदा हो रही है। पूरे मामले में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर विपक्षी दल गंभीर सवाल उठा रहे हैं। महीने भर से सुर्ख़ियों बने इस प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया से जब यह सवाल पूंछा गया कि, बिलकिस के दोषियों की रिहाई के फैसले को एक महिला होने के नाते आप किस तरह देखतीं है, तो उन्होंने अपनी सहज-स्वाभाविक प्रतिक्रिया (जवाब) में कहा कि, उन्हें नहीं छोड़ना था ! हालांकि अगले ही क्षण महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष द्वारा बिलकिस बानो के मामले की जानकारी न होने की बात कहते हुए अपने जवाब का बचाव किया गया।