चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

0
353
पन्ना। (www.radarnews.in) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना हरजिंदर सिंह ने निर्वाचन प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर चार शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संबंधितजनों से पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के भीतर जवाब चाहा गया है अन्यथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी।
शासकीय माध्यमिक शाला गोहलोदपुरवा की माध्यमिक शिक्षक अंजू यादव, शासकीय प्राथमिक शाला बिल्हा के सहायक शिक्षक रामनाथ गौड़, शासकीय प्राथमिक शाला सिमरीवैश्य के सहायक शिक्षक रविशंकर अग्रवाल और नगर परिषद अजयगढ़ के उपयंत्री अभिषेक राजपूत को नोटिस जारी किया गया है।
               उल्लेखनीय है कि उक्त शासकीय सेवकों को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन प्रशिक्षण में संबंधित कर्मचारी बगैर कारण के अनुपस्थित पाए गए, जबकि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में निहित प्रावधान अनुसार राज्य के सभी लोक सेवक वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के अधीन कार्यरत हैं।