जिले में धारा 144 लागू : प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन, शुक्रवार से सोमवार तक लॉकडाउन अवधि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी

0
599
फाइल फोटो

अब मास्क ना लगाने पर होगा जुर्माना या फिर होगी अस्थाई जेल

कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

शादी समारोह में 100 लोग और मृत्यु होने पर 50 व्यक्ति हो सकेंगे शामिल

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर दुकानदार पर लगेगा 500 रूपये जुर्माना

सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित, एसडीएम से लेनी होगी अनुमति

पन्ना। (www.radarnews.in) कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के चलते देश-प्रदेश और जिले में कोविड-19 संक्रमितों की तादाद बेहद तेज़ी से बढ़ रही है। इसी के साथ पाबंदियां बढ़ने का सिलसिला भी अब शुरू हो गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के नाम पर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में प्रतिबंधात्मक धारा- 144 लागू की गई है। गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पन्ना संजय कुमार मिश्र ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के निर्णय फलस्वरूप पन्ना जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण प्रभावी नियंत्रण एवं जनसामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) 72 (2) के तहत सम्पूर्ण जिले में अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 को लागू करने का एक पक्षीय रूप से आदेश पारित किया गया है। इस आदेश के तहत तालाबंदी (लॉकडाउन) के ऐलान सहित अन्य कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं, जोकि इस तरह हैं –

लॉकडाउन से इन्हें रहेगी सशर्त छूट

लागू किए गए आदेशों में पन्ना जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों एवं नगर परिषद क्षेत्रों में प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रि कालीन लाॅक डाउन रहेगा। समस्त नगरीय क्षेत्रों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। लाॅकडाउन अवधि में अन्य राज्यों से माॅल सेवाओं का आगमन, केमिस्ट राशन दुकानें, अस्पताल, पेट्रोल पम्प, बैंक एवं एटीएम, दूध, सब्जी की दुकानें एवं समाचार पत्र वितरण, औद्योगिक मजदूरों, उद्योगों हेतु कच्चा माॅल, तैयार माॅल, उद्योगों के अधिकारी, कर्मचारियों का आवागमन, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी, कर्मचारियों का आवागमन, परीक्षा केन्द्र, आने जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षाओं से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी, एम्बुलेन्स, फायर बिग्रेड सेवाएं, टीकाकरण हेतु आवागमन कर रहे नागरिक एवं कर्मचारी, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने जाने वाले नागरिक, पंजीकृत गैस एजेन्सी द्वारा गैस आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए यात्रा, अपातकाल उद्देश्यों के लिए दो या चार पहिया वाहन का उपयोग, दो पहिया पर एक व्यक्ति, चार पहिया पर दो व्यक्ति (मेडिकल आपातकालीन स्थिति को छोडकर) ऐसे समस्त होटल जिनमें यात्रियों के ठहरने के साथ भोजन की सुविधा उपलब्ध है उन्हें नियमानुसार छूट रहेगी। उपरोक्त गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए, मास्क न लगाने पर जुर्माना लगाया जा सकेगा।

सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे सकारी ऑफिस

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पन्ना संजय कुमार मिश्र के द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक धारा 144 का आदेश। (प्रथम पृष्ठ)
जिले के समस्त कार्यालयों का कार्यदिवस सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार निर्धारित किया जाता है। शनिवार एवं रविवार को समस्त कार्यालय बंद रहेंगे। 5 कार्यदिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह आदेश 31 जुलाई तक प्रभावशील रहेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार घोषित किए गए हाॅट स्पाॅट क्षेत्र कन्टेंमेंट जोन में आवाजाही पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की गाइडलाइन अनुसार प्रतिबंध लागू होंगे। सम्पूर्ण जिले में किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। विशेष परिस्थियों में संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लिखित अनुमति लेकर ही आयोजन किए जा सकेंगे।

कार्यक्रमों के लिए व्यक्तियों की संख्या निर्धारित

शासन की गाइड लाइन के अनुसार शादी समारोह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम में अधिकतम 100 एवं तिलक कार्यक्रम में दोनों पक्षों से कुल 50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। उठावना मृत्यु आदि कार्यक्रम में 50 व्यक्ति शामिल हो सकेगे। इसके अलावा इन कार्यक्रम में डीजे, हलवाई तथा अन्य स्टाफ उपरोक्त 100 की संख्या में शामिल माने जाएंगे। बंद हाॅल में आयोजित कार्यक्रमों में क्षमता का 50 प्रतिशत अधिकतम 100 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।

दुकानदार को सुनिश्चित करानी होगी सोशल डिस्टेंसिंग

प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेश तक बंद रहेगी। जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जनसुनवाई पेटी लगाई जाएगी जिसमें आवेदक अपना आवेदन डाल सकेंगे। कोविड-19 प्रोटोकाल (फेस मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग) का पालन अनिवार्य होगा। मास्क न लगाने पर 100 रूपये का जुर्माना तथा आवश्यकता होने पर अस्थाई जेल भेजा जा सकेगा। जिले की समस्त दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी के माध्यम से अथवा चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराई जाए। व्यापारी व स्टाफ तथा दुकान में आने वालों के लिए मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराया जाए। दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने पर 500 रूपये जुर्माना व दूसरी बार उल्लंघन होने पर दुकान को 24 घण्टे के लिए सील किया जाएगा। बार-बार उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधि अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बाहर से आने वालों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा

लागू किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन न करने पर नगरपालिका क्षेत्र पन्ना में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, अनुभाग अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारी के उडनदस्ता दल द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल (फेस मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग) का पालन न किए जाने तथा आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर अर्थदण्ड तथा वैधानिक कार्यवाही करेंगे। कोविड संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के लिए पन्ना जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 7 दिवस तक अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन में रहना होगा।

बाहर से आने वालों को कराई जाएगी स्क्रीनिंग

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पन्ना ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका परिषद समस्त नगर पंचायत, नगरीय क्षेत्रों में जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर में संधारित करेंगे और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र फीवर क्लीनिक में भेजकर उनका स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति की जानकारी कोरोना कमाण्ड एवं कन्ट्रोल रूम को भेजेंगे तथा आवश्यक होने पर मरीज के होम आइसोलेशन अथवा होम क्वारेंटाइन की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के सचिव नगरीय क्षेत्र के वार्ड प्रभारी द्वारा भी मास्क नहीं लगाए जाने पर लोगों के विरूद्ध 100 रूपये का जुर्माना लगाएंगे। पंचायत सचिव, वार्ड प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में आने वाले सर्दी, जुकाम, बुखार एवं कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक लोगों को स्कूल, आंगनवाडी भवनों में रूकने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। समस्त कार्यालयों, बैंकों, अस्पताल परिसरों में शत प्रतिशत मास्क लगाना सुनिश्चित करें। इन संस्थाओं के प्रवेश द्वार पर एक कर्मचारी की ड्यूटी प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगाई जिससे संस्थान पर आने वाले समस्त व्यक्तियों की जानकारी दर्ज की जा सके।

बसों और ऑटो रिक्शा में ओवर लोडिंग पर होगी कार्रवाई

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए आटो रिक्शा, बसों, समस्त सार्वजनिक यात्री बसों में यात्रा के दौरान समस्त यात्री तथा चालक परिचालक को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाना दण्डनीय होगा। यात्रियों से मास्क लगवाने की जिम्मेदारी वाहन आपरेटर की होगी। प्रथम बार उल्लंघन करने पर जुर्माने की कार्यवाही, द्वितीय वार उल्लंघन किए जाने पर वाहन का परमिट रद्द करते हुए वाहन जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु राष्ट्रीय एवं मध्यप्रदेश शासन के दिशानिर्देशों का पालन न करने वालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अलावा आईपीसी की धारा 188 एवं अन्य विधिसंगत कानूनी प्रावधानों के अन्तर्गत जुर्माना सहित दण्डिक कार्यवाही की जाएगी। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु पूर्व से गठित रैपिड रिस्पांस टीम पूर्ववत कार्य करेगी। समस्त टीमें आवंटित कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत भ्रमण कर उपरोक्त आदेशों एवं अन्य आदेशों के प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए उत्तरदायी होंगी।

आदेश का उल्लंघन करने पर इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पन्ना संजय कुमार मिश्र।
चूंकि वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां है कि जनसामान्य को जिन्हें यह आदेश निर्दिष्ट है को व्यक्तिशः सूचना सम्यक रूप से तामील किया जाना संभव नही है अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (2) के अन्तर्गत एक पक्षीय रूप से आदेश पारित किया जाता है। इस सूचना का प्रकाशन जिला कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला अस्पताल कार्यालय, समस्त राजस्व अधिकारी कार्यालय, समस्त जनपद पंचायत कार्यालय, पुलिस थाने के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ आमजन की जानकारी के लिए समाचार पत्रों में इसका प्रकाशन किया जा रहा है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 271 कोविड-19 रेग्युलेशन 2020 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा अन्य संगत प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।