कलेक्टर श्री शर्मा ने पन्ना बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि बस स्टैण्ड को साफ-सुथरा रखने के साथ वहाँ लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को पूर्व में आवंटित सिविल लाइन क्षेत्र में लगवाने की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान मिलने वाले लोगों को समझाईश दी गयी कि अपने नगर को साफ-सुन्दर एवं आकर्षक बनाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओ.पी. दुबे, पन्ना तहसीलदार कु. दीपा चतुर्वेदी, नजूल तहसीलदार डाॅ. अवंतिका तिवारी के साथ संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।