जमानत मिलने पर पन्ना महारानी जीतेश्वरी देवी की जेल से रिहाई

0
3015
पन्ना के पूर्व राजपरिवार की महारानी जीतेश्वरी देवी।
पन्ना। (www. radarnews.in) प्रधान जिला न्यायाधीश ने मंगलवार को पन्ना के पूर्व राजपरिवार की महारानी जीतेश्वरी देवी के जमानत आवेदन पत्र को मंजूर करते हुए जेल से रिहा करने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद देर शाम महारानी जीतेश्वरी जमानत पर जिला जेल पन्ना से बाहर आ गईं। महारनी को पुलिस के द्वारा उनकी सास राजमाता दिलहर कुमारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पन्ना में दर्ज आपराधिक प्रकरण क्रमांक 597/21 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506, 458, 427 आईपीसी एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के मामले में 22 जुलाई को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय पेश किया था।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद महारानी जीतेश्वरी की जमानत के लिए उनके अधिवक्ताओं के द्वारा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई थी। जमानत के आवेदन पत्र पर सुनवाई करने के उपरांत मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने उसे नामंजूर करते हुए महारानी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया था। महारानी को जेल भेजे जाने के पश्चात उनके अधिवक्ताओं के द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश के न्यायालय में जमानत की अर्जी प्रस्तुत की गई। जिस पर मंगलवार 27 जुलाई को सुनवाई करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा जमानती आवेदन पत्र को मंजूर करते हुए रिहाई के आदेश जारी किए गए। न्यायालय से जमानत मिलने पर पांच दिन तक जिला जेल में रहने के बाद मंगलवार देर शाम महारानी जीतेश्वरी देवी की जेल से रिहाई हो गई।