* पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर जनमानस में है व्यापक आक्रोश
* गुनहगारों को मिले कड़ी सजा, सरकार, सेना और शहीदों के परिजनों के साथ है देश
* युवा कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस और युवा मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन
पन्ना। रडार न्यूज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत को लेकर पूरा देश गम और गुस्से में डूबा है। हर कोई इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए गुनहगारों को सख्त सजा देने की माँग कर रहा है। शुक्रवार 15 फरवरी को पन्ना में भी इस हमले के विरोध के स्वर सुनाई दिए। पन्ना में युवा कांग्रेस ने पाकिस्तान का पुतला फूँका वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ा विरोध जताया। साथ ही कैंडल जलाकर और मौन धारण कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पन्ना के गांधी चौक में सायंकाल 4 बजे विरोध-प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूँका। उधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी जिले भर में कई स्थानों पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन कर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। मध्यप्रदेश मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद जिला इकाई पन्ना ने इस घटना कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुँहतोड़ जबाबी कार्यवाही की माँग की है। इस दौरान नम आँखों ने अमर शहीदों को यह भरोसा दिलाया कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। विभिन्न राजनैतिक और समाजिक संगठनों ने एक स्वर में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कठोरतम कार्यवाही की पुरजोर माँग की है।
बातचीत बंद कर बदला लें
