दर्दनाक हादसा | बस में सवार बुजुर्ग महिला की धड़ से अलग हुई गर्दन, सड़क पर कटी हुई गर्दन गिरते ही मचा कोहराम

0
9294

* उल्टी करने के लिए महिला ने खिड़की से बाहर निकाला था सिर

* विधुत पोल से वृद्धा का सिर टकराने से हुआ हृदय विदारक हादसा

* अपने दामाद के साथ सतना से छतरपुर जा रही थी वृद्धा

पन्ना। रडार न्यूज  सतना से छतरपुर की ओर जा रही बस में सवार एक बुजुर्ग महिला की गर्दन एक ही झटके में उसके धड़ से अलग हो गई। पन्ना में साइंस कॉलेज के सामने हुए इस हृदय विदारक हादसे से कुछ देर के लिए कोहराम मच गया। सड़क में कटी हुई गर्दन के गिरते ही आसपास मौजूद लोग दंग रह गए। कुछ ही देर में वहाँ भारी भीड़ जमा हो गई। मृतिका की पहचान आशारानी खरे पत्नी शिवनारायण खरे 60 वर्ष निवासी ग्राम गुघवारा थाना बक्स्वाहा जिला छतरपुर के रूप में हुई है। वह अपने दामाद प्रदीप खरे निवासी सीधी के साथ छतरपुर जाने के के लिए सतना से अम्बे ट्रेवल्स की रीवा-हरपालपुर बस क्रमाँक-MP-19-P-1856 में सवार हुई थी। शुक्रवार 18 जनवरी को दोपहर करीब 2:35 बजे बस जब पन्ना पहुँची तो उल्टी की शिकायत होने पर आशारानी खरे ने चलती हुई बस की खिड़की से अपनी गर्दन बाहर निकाल ली। इसी दौरान साइंस कॉलेज के सामने एक ट्रक को ओवेरटेक करने के दौरान सड़क किनारे लगे विधुत पोल से वृद्धा आशारानी खरे का सिर टकराने की जोरदार आवाज के साथ उनकी गर्दन कटकर नीचे गिर गई। इस हादसे के बाद बस के अंदर बैठे और बाहर आसपास मौजूद रहे लोग कुछ पल के लिए अवाक रह गए।

हादसे के बाद फरार हुआ बस चालक

हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस द्वारा मृतिका के धड़ और सिर को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है उसके फरार चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस हादसे के लिए अधिकांश लोग वृद्धा की लापरवाही से अधिक बस चालक को जिम्मेदार बता रहे हैं, ऐसे लोगों का कहना है कि बस चालक द्वारा ट्रक को काफी नजदीक से ओवरटेक किया गया जिससे यह हादसा हुआ। सड़क हादसे में सास के दुखांत की सूचना प्रदीप खरे ने परिजनों और पुलिस को दी है। कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर फरार अज्ञात बस चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्रवाई की जा रही है।