* खजुराहो में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों की बैठक आयोजित
* इंडिया अलायंस के नेताओं ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आर.बी. प्रजापति को विजयी बनाने की अपील
शादिक खान, पन्ना/खजुराहो। (www.radarnews.in) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले दस सालों में लोकतंत्र को बुरी तरह से कुचला है। तानाशाही प्रवृत्ति वाली यह जनविरोधी सरकार नहीं चाहती कि देश में मजबूत और जीवंत लोकतंत्र रहे। इसलिए देश की संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है। भाजपा और आरएसएस के नेता पूर्व में कई बार खुलकर यह बात कह चुके हैं कि उनका एजेंडा संविधान को बदलना है, लेकिन कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल किसी भी कीमत पर इन्हें सफल नहीं होने देंगे। हम देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इंडिया गठबंधन को हमने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए ही बनाया है। यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार 20 अप्रैल को खजुराहो में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों बैठक को संबोधित करते हुए कही।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा, समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव, खजुराहो लोकसभा सीट के प्रभारी पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नाती राजा और खजुराहो लोकसभा सीट से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी एवं रिटायर्ड आईएएस आरबी प्रजापति (राजा भइया प्रजापति) मौजूद रहे। बैठक में खजुराहो लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छतरपुर, पन्ना और कटनी जिले की विधानसभाओं के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस और सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोदी के उद्योगपति मित्रों और बीजेपी के आए अच्छे दिन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोदी सरकार के अच्छे दिन आएंगे के नारे पर की धज्जियां उड़ाते हुए बताया कि, अच्छे दिन के नाम पर देश के गरीब-मजदूर और आमआदमी के साथ बहुत बड़ा छलावा किया गया। अच्छे दिन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी भाजपा और उनके उद्योगपति मित्रों के आए हैं। मोदी सरकार ने अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की सरकारी संपत्ति को उन्हें बेंच दिया या फिर ठेके पर दे दिया। जिससे अडानी जैसे कई उद्योगपतियों की दौलत में बेहिसाब वृद्धि हुई और इसके एवज में उद्योगपतियों ने भारतीय जनता पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए हजारों करोड़ का चंदा दिया। वहीं आमआदमी कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का दंश झलने को मजबूर है। पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी सत्ता का की आड़ में अपनी पार्टी भाजपा को उद्योगपतियों से अकूत चंदा दिलाने के लिए चंदा दो और धंधा लो योजना चलाते रहे हैं। कुछ उद्योगपतियों से सैंकड़ों करोड़ का चंदा उगाही करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का भी खुलकर दुरूपयोग किया गया। इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम मोदी सरकार के भ्रष्टाचार सबसे बड़ा और ज्वलंत उदाहरण है।
भाजपा के दबाव में रिटर्निंग ऑफिसर ने की लोकतंत्र की हत्या
जीतू ने बताया कि, बेशक खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में सपा का बड़ा जनाधार नहीं है, फिर भी हम लोग परिवार के तौर पर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। यह सीट में कांग्रेस को देना चाहता था लेकिन प्रदेश में गठबंधन की मजबूती के लिए यह सीट सपा को सौंपी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन फॉर्म निरस्त कर लोकतंत्र की सरेआम हत्या की गई। पन्ना कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने यह निंदनीय कृत्य भाजपा के दबाव में किया है। अगर इसी तरह चलता रहा तो देश में पंचायत, जनपद और नगर परिषद जैसे चुनाव वन नेशन वन इलेक्शन के तहत होंगे और पूरे देश में सिर्फ एक ही पार्टी का शासन होगा।
बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने तैयार थे लेकिन…
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने बैठक में महत्वपूर्ण खुलासा करते हुए बताया कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी एवं पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति (राजा भैया प्रजापति) को समर्थन देने से पहले हम लोगों ने खजुराहो लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी से संपर्क कर इस संबंध में बात की। हमने कहा कि आप हमें अपनी पार्टी की ओर से एक समर्थन पत्र बनाकर भेज दीजिए। लेकिन उन्होंने पत्र भिजवाना उचित नहीं समझा। इसके बाद राजा भईया प्रजापति मुझसे मिलने भोपाल आए और उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने से रोकने के लिए दबाव बनाने के साथ सरकार में पद का लालच दिया जा रहा है। साथ ही प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से डराया और धमकाया जा रहा है, पर मैं हर हाल में चुनाव लड़ूंगा। राजा भइया के द्वारा किसी भी दबाव के आगे घुटने न टेकने और पद के लालच में आकर समझौता न करने, जनसेवा का मजबूत इरादा, इनकी योग्यता और दीर्घकालिक प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए हम लोगों ने विचार करके इन्हें समर्थन देने का निर्णय लिया है।