राष्ट्रीय फेडरेशन कप : मध्यप्रदेश की जीत में चमके पन्ना जिले के खिलाड़ी, प्रतियोगिता में पन्ना के 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 10 ने जीते मेडल

0
915

* विभिन्न प्रदेशों के 6 हजार खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हुए शामिल

* पन्ना और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को मिल रही बधाइयाँ

पन्ना।(www.radarnews.in) जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डाॅ. प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि राष्ट्रीय फेडरेशन कप -2019 का आयोजन मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में चमेली देवी काॅलेज और देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पदमश्री देवेन्द्र झांझरिया (पैरा ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट-2016), डाॅ. अंकित शुक्ला, राष्ट्रीय फेडरेशन अध्यक्ष हर्ष सरग रहे। इनके द्वारा प्रतियोगिता प्रारंभ की गयी जिसमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तेलंगाना, छत्तीसगढ इत्यादि प्रदेशों के 6 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश की टीम राष्ट्रीय फेडरेशन कप-2019 की विजेता रही। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम में पन्ना जिले के 15 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें 10 खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। जिला खेल प्रशिक्षक ग्रेड -1 राहुल गुर्जर के द्वारा इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेडल प्राप्त करने वाले सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों में अन्नू चौधरी 1500 मीटर गोल्ड, ममता चौधरी 5000 मीटर गोल्ड, भूपेन्द्र सिंह मेहदेले 800 मीटर गोल्ड तथा असीम मिस्त्री 1500 मीटर गोल्ड में मेडल प्राप्त किया। इसी प्रकार यूनियर वर्ग में लालू शर्मा 200 मीटर गोल्ड, नरेन्द्र यादव 200 मीटर सिल्वर, मनीष सेन 800 मीटर सिल्वर, संतोष पाल 800 मीटर ब्राउंज, फिरोज खान 100 मीटर ब्राउंज यू-17 वर्ग तथा दीपेन्द्र कुमार 100 मीटर गोल्ड में मेडल प्राप्त किया। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी अस्टेया एवं समस्त खेल विभाग ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए हार्दिक बधाई दी हैं।