* फीमेल डांसर का हाथ पकड़कर जमकर लगाए ठुमके, होंठ से नोट निकलवाते दिखे
* मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी के फूहड़ डांस का वीडियो हुआ वायरल
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) अब इसे पद की खुमारी कहें या फिर “दिल तो बच्चा है जी” वाली आदत, मगर विधायक जी ने जो कुछ भी किया वो निहायत ही अश्लील और फूहड़ था। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक एक कार्यक्रम में बुंदेलखंड के पारंपरिक लोक नृत्य राई पर फीमेल डांसर के साथ ठुमके लगाने में इस कदर मस्त हो गए कि अपनी मर्यादा ही भूल गए और अपने होंठ में नोट दबाकर उसे नर्तकी से निकलवाते दिखे। विधायक जी की इस मौज-मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि पन्ना जिले के आरक्षित गुनौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत किसी समर्थक के घर पर आयोजित निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बुंदेलखंड के लोक नृत्य राई पर फीमेल डांसर का हाथ पकड़कर नाचते हुए जमकर ठुमके लगाए। नृत्य की इस इस जुगलबंदी का आनंद उठा रहे कुछ लोग खुश होकर दोनों की रुपयों से न्योछावर भी करते हैं। इस बीच एक व्यक्ति आता है और ठुमके लगा रहे विधायक शिवदयाल बागरी के होठों में एक करेंसी नोट दबा देता है, तब नर्तकी विधायक के मुंह के बेहद क़रीब अपने मुंह को लाती है और फिर मादक अदा के साथ नोट के दूसरे सिरे को अपने होंठों से दबाकर निकाल लेती है। माननीय की इस फूहड़ मौज-मस्ती पर सोशल मीडिया यूजर्स अब तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अधिकांश लोगों का कहना है कि किसी भी जनप्रतिनिधि को इस तरह भद्दा और अश्लील आचरण शोभा नहीं देता। जनप्रतिनिधि से यह उम्मीद की जाती है कि वे अपनी मर्यादा, पदीय गरिमा और छवि को ध्यान में रखकर संतुलित व्यवहार करेंगे।
छवि धूमिल करने विरोधियों ने की साजिश
MP : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान विधायक के होंठ में दबे नोट को नर्तकी अपने होंठ से निकालती है। माननीय की मस्ती पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। pic.twitter.com/KxleuUTUYh
— Radar News (@RadarNews4) April 25, 2023
बहरहाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुनौर के कांग्रेस विधायक शिवदयाल का वीडियो वायरल होने पर सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं के अलावा गुनौर से कांग्रेस पार्टी के टिकिट के दावेदार भी खासे सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं को विधायक के कारनामे से अवगत कराने के लिए इस वीडियो को उन्हें भेजा गया है। वायरल वीडियो कब का है और कहां का है इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में वीडियो गुनौर विधानसभा क्षेत्र के हरद्वाही ग्राम का होने का दावा किया गया है। बता दें कि, रडार न्यूज़ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार 25 अप्रैल की शाम इस मामले पर गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने वीडियो को 4-5 वर्ष पुराना बताते हुए इसे राजनैतिक विरोधियों के द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व उनकी छवि धूमिल करने का सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया है। बागरी ने बताया कि आज मैनें वीडियो को देखा है जिसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
पवई के भाजपा विधायक का ऑडियो हुआ था वायरल
