* रेत परिवहन करने वाले ओवरलोड वाहनों के कारण अजयगढ़ घाटी में आए दिन लग रहा चक्काजाम
* शुक्रवार को घाटी में लगे चक्काजाम में कई घंटों तक प्रचंड गर्मी फंसे रहे सैंकड़ों वाहन
* रेत के वाहनों की भागम-भाग के चलते तराई अंचल में सड़क हादसों का लगातार बढ़ रहा ग्राफ
शादिक खान, पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिले में केन नदी पर रेत का अवैध खनन ताबड़तोड़ अंदाज में चल रहा है। शासन-प्रशासन के संरक्षण में खुलेआम जारी सुनहरी रेत की संगठित लूट का खेल इलाके के लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुका है। रेत माफिया के द्वारा नदी में दैत्याकार मशीनें उतारकर अंधाधुंध रेत खनन कराने से एक ओर जहां केन का अस्तित्व गंभीर संकट में आ गया है, वहीं दूसरी तरफ इस रेत का परिवहन करने वाले हाइवा-डंपरों की भागम-भाग के कारण पन्ना के तराई अंचल में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ने के साथ अजयगढ़ घाटी (कटनी-कानपूर मार्ग) पर आए दिन चक्काजाम लगने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। रेत के अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के बजाए जिम्मेदार अफसर काली कमाई के चक्कर में तमाशबीन बने हुए हैं। परिणामस्वरूप रेत की लूट का कई तरह से ख़ामियाज़ा भुगतने को मज़बूर निर्दोष क्षेत्रवासियों में शिवराज सरकार और व्यवस्था को लेकर तीव्र आक्रोश व्याप्त है।
रेत के अवैध परिवहन से उपजी समस्या की जटिलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्टेट हाइवे क्रमांक- 49 पर पन्ना-अजयगढ़ के बीच आए दिन लगने वाले चक्क्जाम से बचने के लिए वाहन चालक अपने गंतव्य तक पहुँचने वैकल्पिक मार्गों से होकर यात्रा कर रहे हैं। अजयगढ़ घाटी में शुक्रवार 19 मई की सुबह रेत के हैवी ओवरलोड वाहनों के रेलमपेल के चलते एक बार फिर चक्काजाम लग गया। फिर क्या था प्रचंड गर्मी-उमस के बीच अजयगढ़ घाटी में सैंकड़ों वाहन कई घण्टे तक जाम के झाम में फंसे रहे। इस दौरान थाना पुलिस, यातायात पुलिस और उक्त सड़क पर टोल टैक्स की वसूली करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी करीब 2 घण्टे तक नदारत रहे। चक्काजाम में फंसे छोटे चार पहिया वाहन, यात्री बस और मालवाहक वाहनों के चालक व राहगीर जाम को खुलवाने के लिए अपने स्तर पर काफी देर तक मशक्कत करते रहे। इस दौरान चक्काजाम में फंसे वाहनों में सवार छोटे बच्चे, महिलायें एवं बुजुर्ग भीषण गर्मी, प्यास और भूख से बेहाल नजर आए।
MP : बुंदेलखंड अंचल की जीवनदायनी केन नदी की कोख़ को दर्जनों पोकलेन मशीनों से छलनी कर रेत माफिया द्वारा छतरपुर और पन्ना जिले की सीमा से बड़े पैमाने पर रेत को लूटा जा रहा है। रेत का परिवहन करने वाले ओवरलोड वाहनों के कारण इलाके में सड़क हादसे बढ़े हैं और आए दिन चक्काजाम लग रहा है। pic.twitter.com/odULKbQsP3
— Radar News (@RadarNews4) May 19, 2023