“देश में बनेगी मोदी सरकार, खजुराहो सीट पर फिर खिलेगा कमल”… भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने किया जीत का दावा

0
1007
भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन करते खजुराहो सीट से भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा।

* मतगणना में बरती जाने वाली सावधानियों पर पार्टी नेताओं के साथ की चर्चा

पन्ना। (www.radarnews.in) मध्यप्रदेश के बुन्देलखंड अंचल की चर्चित खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा का दावा है कि गुरूवार को होने वाली मतगणना के जब नतीजे आयेंगे तो एक बार फिर भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत होगी। केन्द्र में मतबूत सरकार के लिये भाजपा को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व के चलते इस चुनाव में उनकी अंडरग्राउंड सुनामी महसूस की गई है। गुरूवार 23 मई को यह नतीजों के तौर पर जब सामने आयेगी तो एक नया इतिहास रचेगा। श्री शर्मा का दावा है कि केन्द्र में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। एक्जिट पोल और पोस्ट पोल सर्वेक्षण के नतीजे पहले ही इसकी घोषणा कर चुके है।
भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा।
मतगणना की पूर्व संध्या पर भाजपा उम्मीदवार विष्णु दत्त शर्मा ने नतीजो के सबंध में “रडार न्यूज” से चर्चा करते हुये कहा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्याकर्ताओ की अटूट मेहनत और मतदाताओं के आर्शीवाद से यहां एक बार फिर भाजपा का परचम पूरी बुलंदी के साथ लहरायेगा। उन्होंने सम्भावना जताई है के वर्ष 2014 के चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा की खजुराहो सीट से कहीं अधिक भी बड़ी जीत होगी। क्योंकि भगवान जुगल किशोर का आर्शीवाद उनके साथ है। अपनी जीत को लेकर पूर्णतः आश्वस्त नजर आ रहे बीडी शर्मा ने बुधवार सुबह से लेकर देर शाम तक का समय पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ बिताया। इस दौरान उन्होंने गुरूवार को होने वाली मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की। शाम के समय उन्होंने पन्ना स्थित बुन्देलखंड के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर मे माथा टेका। श्री शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार सुबह मतगणना के लिए जाने से पूर्व भी वे श्री जुगल किशोर जी मंदिर में माथा टेकेंगे।